बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जेडीयू के 17 विधायक गायब हो गए', तेजस्वी यादव की पत्नी के पोस्ट से बढ़ी बिहार में सियासी हलचल

Rajshree Yadav Post: बिहार में इन दिनों राजनीति अपने शबाब पर है. राजनीतिक गलियारों से लेकर बुद्धिजिवियों की बैठक तक सभी जगह एनडीए सरकार के होने वाले फ्लोर टेस्ट का ही जिक्र चल रहा है. प्रदेश की सियसत इस समय ऐसे दौर से गुजर रही है, जहां ये कहना मुश्किल है कि आगे क्या होगा? इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव के एक पोस्ट ने हलचल मचा दी है.

राजश्री यादव पोस्ट
राजश्री यादव पोस्ट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 10:25 AM IST

Updated : Feb 7, 2024, 6:15 PM IST

पटनाः बिहार में पल-पल बदल रहे घटनाक्रम और जोड़-तोड़ की राजनीति के बीचतेजस्वी यादव की पत्नीके एक्स अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है. हालांकि ये उनका अधिकारिक अकाउंट नहीं है, फिर भी पोस्ट में जो बातें लिखी गईं हैं, वो बिहार में इन दिनों चल रही सियासत के लिए अहम है.

तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव के एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि"नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब हो गए. वैसे तो 4,5 विधायक से ही काम चल जाता लेकिन इधर तो आधी जेडीयू गायब हो गई. खेला होगा सब जानते थे लेकिन इतना बड़ा खेला होगा शायद किसी को पता नहीं था"

'नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब': राजश्री यादव के एक्स अकाउंट का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ लिखा हुआ है कि नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब हो गए. राजश्री यादव के इस पोस्ट के बाद जेडीयू में टूट की शंका को और बल मिला है. राजश्री यादव का यह पोस्ट सही है या गलत ये तो समय बताएगा, लेकिन फिलहाल ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है, हालांकि राजश्री यादव के इस पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.

12 फरवरी फ्लोर टेस्ट का इंतजारः राजनीतिक विश्लेषकों का भी ये मानना है कि जेडीयू के कुछ विधायकों को तोड़ने की कोशिश लगातार जारी है. मांझी भी अपने अगल राग अलाप रहे हैं. इससे कहीं ना कहीं ऐसा लगता है कि लालू यादव कोई बड़ा खेल करने की कोशिश में लगे हैं, हालांकि इसमें उनको कामयाबी मिलेगी या नहीं ये तो 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट के दिन ही पता चलेगा, क्योंकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने साफ कहा है कि हमारे पास बहुमत का आंकड़ा है, कहीं से कहीं कोई मुश्किल नहीं होगी.

क्या बिहार में खेला होगा?: वहीं बिहार के वरिष्ठ पत्रकारों का भी मानना है कि पूरा खेल जीतन राम मांझी पर टिका है. फ्लोर टेस्ट के दिन कुछ भी होने की संभावना दिख रही है, हालांकि एनडीए के पास बहुमत से ज्यादा विधायक 128 हैं, जिन्हें तोड़ पाना आसान नहीं है, लालू यादव पहले भी ललन सिंह के जरिए इसकी कोशिश कर चुके हैं, वहीं अगर जेडीयू के 4,5 विधायक टूट भी जाते हैं, तो लालू यादव के लिए बहुमत साबित करना आसान नहीं होगा. जबकि राष्ट्रीय जनता दल के अधिकांश नेता यह कहते नजर आ रहे हैं कि बिहार में खेला होगा.

ये भी पढ़ेंः

'अविश्वास' के बावजूद एक्शन मोड में अवध बिहारी चौधरी, बुलाई महत्वपूर्ण बैठक, क्या करेगा NDA?

'अभी तो खेल शुरू हुआ है, 2024 में ही JDU खत्म हो जाएगी', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

'नीतीश कुमार को 'गिरगिट रत्न' से सम्मानित करना चाहिए'- तेजप्रताप का तंज

Last Updated : Feb 7, 2024, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details