बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'10 साल में मोदी जी ने सिर्फ हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद करने का काम किए', बांका में तेजस्वी यादव - Tejashwi Yadav In Banka Lok Sabha - TEJASHWI YADAV IN BANKA LOK SABHA

Tejashwi Yadav In Banka Lok Sabha: तेजस्वी यादव ने बांका में राजद उम्मीदवार जयप्रकाश नारायण यादव के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर हिंदू-मुसलमान करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

बांका में तेजस्वी यादव की रैली
बांका में तेजस्वी यादव की रैली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 5:10 PM IST

बांका में तेजस्वी यादव की रैली

बांकाःबिहार के बांका में तेजस्वी यादव रैली के माध्यम से राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव के पक्ष में वोट मांगे. तेजस्वी यादव ने कटोरिया प्रखंड के जयपुर मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपनी उपलब्धि और अपने संकल्प पत्र के मुद्दों को गिनाने का काम किया. भाजपा पर इशारा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में एक भी विकास की बात नहीं है. उन्होंने सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करने का आरोप लगाया.

"मोदी जी 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे लेकिन उन्होंने आज तक ना गरीबी पर बात की ना गरीबी को खत्म किया. ना बेरोजगारी को खत्म किया ना महंगाई को खत्म किया. केवल हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद की बात करते रहे. 10 साल मोदी जी प्रधानमंत्री रहे. पंचायत के लोगों को क्या दिए? लोगों को 10 साल तक ठगने का काम किया."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

बांका में तेजस्वी यादव की रैली

'गरीबी-बेरोजगारी सबसे बड़ा दुश्मन': कटोरिया में तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे बड़ा दुश्मन आज महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी हैं. हम लोग चाहते हैं कि गरीबी-बेरोजगारी खत्म हो जाए. लोगों की नौकरी मिले. मंगाई कम हो जाए ताकि हर चीज सस्ता हो जाए. लेकिन लोग अस्पताल जाते हैं तो दवा इतनी महंगी हो गयी है. खाने पीने से लेकर तेल, गैस सिलेंडर हर चीज महंगा है.

'बिहार को मिलेगा विशेष पैकेज': तेजस्वी यादव ने कहा कि आपलोग जयप्रकाश नारायण यादव को जिताइये. हमारी सरकार आई तो ₹500 में गैस सिलेंडर देंगे. वृद्धा पेंशन दुगुना कर देंगे. 200 यूनिट बिजली फ्री कर देंगे. बिहार को स्पेशल पैकेज के तहत 1 लाख 60 हजार करोड़ मिलेगा. इससे क्षेत्र का विकास होगा. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा. अग्नि वीर योजना को खत्म किया जाएगा.

बांका में तेजस्वी यादव की रैली

'नीतीश कुमार खुद 6 भाई बहन': नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि चाचा जी हमारे नहीं पलटते तो और 5 लाख नौकरी देते. लेकिन इस 5 लाख नौकरी से क्या होगा. 15 अगस्त को हम एक करोड़ लोगों को नौकरी देंगे. उन्होंने भाजपा भगाओ देश बचाओ व संविधान और लोकतंत्र बचाओ की बात कही. कहा कि चाचा जी मेरे पिताजी पर किस तरह की बातें बोल रहे हैं. 'लालू जी इतना बच्चा कर लिए हैं. आप जानते हैं सुभाष चंद्र बॉस को 14 भाई बहन थे. बाबासाहेब अंबेडकर के 14 भाई बहन थे. नरेंद्र मोदी जी अपने पांच भाई-बहन थे. नीतीश कुमार जी खुद 6 भाई बहन हैं. इसमें क्या दिक्कत है?

समर्थकों ने लगाए नारेः कटोरिया में रैली के दौरान तेजस्वी यादव के साथ में वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी व अब्दुल बारी की सिद्दीकी भी मौजूद थे. रैली के पूर्व इंडिया गठबंधन के नेताओं ने सभी नेताओं का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान रैली में पहुंचे लोगों ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए.
यह भी पढ़ेंः

'याद है न उस समय क्या क्या होता था?', जंगलराज की याद दिलाते हुए नीतीश ने बोला लालू यादव पर हमला - Banka Lok Sabha Seat

'इतना ज्यादा बाल-बच्चे' पर तेजस्वी यादव ने सामने रख दी नेताओं के भाई-बहनों की लिस्ट, PM मोदी से लेकर CM नीतीश का भी जिक्र - Itna Zyaada Baal Baccha

ABOUT THE AUTHOR

...view details