बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नारंगी पार्टी हुई, इसके रंग से तो नहीं चिढ़ेंगे' मछली के बाद अब तेजस्वी और सहनी ने संतरा खाते किया वीडियो शेयर - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

चुनाव प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर में मछली का मजा लेने के बाद अब तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का संतरे का मजा लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा है आज हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई, Orange के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे. वहीं सहनी ने मुस्कुराते हुए कहा कि खाने की चीज है तो खाएंगी ही ना.

'नारंगी पार्टी हुई, इसके रंग से तो नहीं चिढ़ेंगे' मछली के बाद तेजस्वी यादव और सहनी ने संतरा खाते किया वीडियो शेयर
'नारंगी पार्टी हुई, इसके रंग से तो नहीं चिढ़ेंगे' मछली के बाद तेजस्वी यादव और सहनी ने संतरा खाते किया वीडियो शेयर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 11, 2024, 12:16 PM IST

पटना:बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर में मछली खाने का वीडियो शेयर किया था और अब नारंगी खाने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उनके साथ सन ऑफ मल्लाह भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों नेता संतरे के रंग को लेकर बीजेपी पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने शेयर किया ऑरेंज पार्टी का वीडियो: नवरात्रि के समय तेजस्वी-मुकेश सहनी का मछली खाने का वीडियो सामने आने के बाद इसपर खूब बयानबाजी हुई थी. बीजेपी ने दोनों को फर्जी सनातनी तक कह दिया था. इसके बाद तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा था कि अंधभक्तों को वीडियो में तारीख नजर नहीं आई. मछली खाने का वीडियो 8 तारीख यानी कि सोमवार का था. अब दोनों नेताओं का हेलीकॉप्टर में ऑरेंज खाते वीडियो शेयर किया गया है.

मछली खाने के वीडियो पर जमकर हुआ था बवाल: वीडियो शेयर कर तेजस्वी यादव ने लिखा है 'हैलो फ्रैंड्स, आज हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई, ऑरेंज के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे.' वहीं वीडियो में मुकेश सहनी कहते दिख रहे हैं कि हम लोग आज संतरा खा रहे हैं, लेकिन बीजेपी वालों को इससे भी तकलीफ होगी कि हम लोग संतरा क्यों खा रहे हैं. इसको भी धर्म से जोड़ देंगे. वहीं तेजस्वी ने कहा कि 'ये हमको जमुई की जनता ने दिया है.'

"अब बताइये हम लोग ना खाएं, ना पीए. वो लोग चाहते हैं कि गरीब पिछड़ा, मल्लाह का बेटा नमक-रोटी खाए. हम लोग अच्छा खाना खाए नहीं. एक तो समय नहीं मिलता है. दिन रात प्रचार करते रहे हैं, यही समय मिलता है कि वापसी के समय कुछ खा पी लें, ताकि शरीर में थोड़ी शक्ति रहे."- मुकेश सहनी,प्रमुख, विकासशील इंसान पार्टी

'ये कलर तुम्हारा ही नहीं हमारा भी है'- मुकेश सहनी: सहनी ने आगे कहा है कि ऐसे लोगों से हमें लड़ना है. बड़ी शक्ति से लड़ना है. सामाजिक न्याय को मजबूत करना है. हमें लगता है ऑरेंज के लिए भी कहेंगे कि भाई हमारा भगवा रंग है. अरे भाई तुम्हारा नहीं हमारा भी कलर है, लेकिन खाने की चीज है तो खाएंगी ही ना. मुझे लगता है कि उनको मिर्ची ना लगे, खाने पीने का चीज है खाएंगे. आप लोग ज्यादा तकलीफ मत लीजिए.

मछली के वीडियो पर बीजेपी का हमला:बता दें कि गुरुवार को एक वीडियो तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. तेजस्वी ने इसे शेयर किया था. इसमें दोनों मछली,रोटी, प्याज और हरी मिर्ची खाते दिख रहे थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से लेकर जदयू के नेताओं ने जमकर निशाना साधा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details