बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा के आईटीआई मैदान में सभा को संबोधित करेंगे तेजस्वी, दो लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद - पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

Jan Vishwas Yatra: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 24 फरवरी को नवादा पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. इस बीच गुरूवार को जिलाध्यक्ष उदय यादव द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

Jan Vishwas Yatra In Nawada
नवादा के आईटीआई मैदान में सभा को संबोधित करेंगे तेजस्वी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 2:06 PM IST

नवादा: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों 'जन विश्वास यात्रा' पर हैं. इस दौरान वह बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर चुनावी हुंकार भर रहे है. इसी क्रम में 24 फरवरी को वह नवादा पहुंचेंगे, जिसको लेकर तमाम तैयारियां अंतिम चरण में है.

तेजस्वी यादव को लेकर तैयारी तेज:मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव के नवादा आगमन को लेकर जन विश्वास यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. जनसभा का आयोजन नवादा के आईटीआई मैदान में किया जाएगा.

वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक: इस संदर्भ में राजद के प्रदेश महासचिव और नवादा लोकसभा क्षेत्र के भावी उम्मीदवार विनोद यादव ने नवादा परिसदन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आवश्यक बैठक की है. इस दौरान कई आवश्यक निर्देश दिए गए है.

जनता की सुविधा का विशेष ख्याल: बता दें कि बैठक में राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव, गोविंदपुर विधायक मो. कामरान, प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. जहां प्रदेश महासचिव ने कहा कि जिले के प्रत्येक गांवों से बड़ी संख्या में आने वाले नागरिकों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाएगा.

नवादा में होगी ऐतिहासिक जनसभा: उन्हें सभा स्थल तक पहुंचाने में मदद की जाएगी. वहीं राजद जिला अध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव की जनसभा नवादा में ऐतिहासिक होगी. जिसमें दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

"24 फरवरी को हमारे नेता तेजस्वी यादव नवादा पहुंच रहे है. उनके आगमन को लेकर तैयारियां कर ली गई है. साथ ही सभा में अधिक से अधिक लोग शामिल हो इसको लेकर भी कार्य किए जा रहे है. उम्मीद है कि कार्यक्रम में दो लाख से अधिक लोग शामिल होंगे." - उदय यादव, जिलाध्यक्ष, राजद, नवादा

नवादा बजार से गुजरेगा काफिला: बताया जा रहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का काफिला नवादा बजार होकर गुजरेगा, जिसमें हजारों मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन शामिल रहेंगे. इसको लेकर रास्ते में तोरण द्वार, झंडा, बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे है.

प्रचार वाहन को किया रवाना:वहीं राज्य के जिलाध्यक्ष उदय यादव ने गुरुवार को सद्भावना चौक से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. मौके पर श्रवण कुशवाहा, गौतम कपूर चन्द्रवंशी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

इसे भी पढ़े- आज छपरा में जनसभा को संबोधित करेंगे तेजस्वी यादव, RJD का गढ़ रहा है मढ़ौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details