पटना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार 19 मई बेतिया के रमना मैदान में सभा को संबोधित किया. अपने 25 मिनट के संबोधन में उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि चार चरण के चुनाव खत्म हो चुके हैं, कल पांचवें चरण का चुनाव है. चारों चरण के मतदान में एनडीए 270 का आंकड़ा पार कर चुका है. वहीं, उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें 4 सीटें भी नहीं मिल रही हैं.
तेजस्वी ने किया पलटवारः गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "किसी को भविष्यवाणी करने से कोई रोका है. बिहार में वह जो बोलते हैं उसका उल्टा होता है, अच्छा है अमित शाह जी आप ऐसे ही कहते रहिए ताकि उल्टा होता रहे."
बीजेपी के पास मुद्दा नहीं हैः पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे इधर-उधर की बात कर रहे हैं. हम लोग मुद्दों के साथ हैं. हम महंगाई कम करने और गरीबी दूर करने की बात कर रहे हैं. इधर, पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके बिहार आने से कोई फायदा होने वाला नहीं है. वह पहले भी बिहार आए थे. इस बार बहुमत से INDIA गठबंधन जीतने जा रही है.