पटनाःबिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठाया है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पुराने बयान को किया किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब उन्होंने 10 लाख नौकरी देने की बात कही थी तो सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि पैसा कहां से लाएगा?
'17 महीनें में 5 लाख नौकरी दी': तेजस्वी ने बिहार सरकार के द्वारा एक साल में 5 लाख नौकरी को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धि को गिनाते हुए कहा कि 'हमने 17 महीनों के अल्प कार्यकाल में 5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी. इसी दौरान 3 लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन करवाई जो आचार संहिता के चलते कुछ महीनों से रुकी थी. हमारे हटते ही पूर्व निर्धारित तीसरे चरण में 1 लाख शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से वह रद्द हो गयी थी.'
जल्द बहाली करने की अपील: तेजस्वी यादव लिखते हैं कि 'चूंकि अब लोकसभा चुनाव पूर्ण हो चुके हैं. पहले से प्रक्रियाधीन 3 लाख नौकरियों के अलावा सरकार हमारी सरकार के निर्णय अनुसार सभी विभागों की बाकी रिक्तियों पर यथाशीघ्र बहाली प्रक्रिया शुरू कर नियुक्तियां कराएं.'
सीएम के बयान को किया यादः इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के एक बयान को याद दिलायी. तेजस्वी कहते हैं कि 'सनद रहे यह वही एनडीए और मुख्यमंत्री हैं जो कहते थे 10 लाख सरकारी नौकरियां देना असंभव है. इतनी नौकरियों का पैसा तेजस्वी कहां से लाएगा?'