दरभंगा :बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद यहां भी महिलाओं के लिए 'माई-बहिन मान योजना' की शुरुआत होगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर 'माई-बहिन मान योजना' की घोषणा की. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये मिलेंगे.
''बिहार की करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से आज हमने निर्णय लिया है. 2025 में हमारी सरकार बनने पर हम 'माई-बहिन मान योजना' शुरू करेंगे. इसके अंतर्गत राज्य की महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने का कार्य करेंगे. नए बिहार के साथ 'समृद्ध महिला, सुखी परिवार' का सपना भी सच होगा.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
महिलाओं को लेकर योजना :मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना एवं झारखंड में मैया सम्मान योजना की सफलता के बाद सभी राजनीतिक दल महिलाओं को अपने पक्ष में करने के लिए अनेक तरह की योजना की शुरुआत कर रहे हैं. क्योंकि इसका फायदा सीधे चुनाव में दिखाई पड़ता है.
तेजस्वी का 'माई-बहिन मान योजना' : पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिमाह रुपये देने का वादा किया. अब बिहार में तेजस्वी यादव ने अपनी सरकार बनने पर महिलाओं को 2500 रु प्रति माह देने की घोषणा की. तेजस्वी यादव ने इस योजना का नाम 'माई-बहिन मान योजना' रखा है.
महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दरभंगा में पत्रकारों से बातचीत में इसकी घोषणा की. तेजस्वी यादव ने कहा कि महिलाओं का आशीर्वाद जहां है, सुख-समृद्धि का वास वहां है. इसी मंत्र पर चलते हुए बिहार की हर महिला को हम सक्षम बनाना चाहते हैं.
''मेरी यात्राओं के दौरान राज्य के हर हिस्से से हमें महंगाई से त्रस्त लोगों ने अपने अनुभव बताएं हैं. बढ़ती और व्यापक महंगाई के चलते घर-परिवारों को राहत की दरकार है.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
महिलाओं पर फोकस :तेजस्वी यादव का मानना है कि बिहार के नवनिर्माण की नींव महिलाओं की समृद्धि के बिना अधूरी है. जब महिलाओं को नकद हस्तांतरण मिलता है तो वे अपने परिवार की भलाई में अधिक पैसा निवेश करती हैं, जैसे पूरे परिवार के लिए पौष्टिक भोजन, स्वास्थ्य सेवा, और बच्चों की शिक्षा.
''महिलाओं को सीधे लक्षित करके, हमारा ये कार्यक्रम घरेलू और सामुदायिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करता है. इन नकद हस्तांतरणों का गुणक प्रभाव महत्वपूर्ण है. महिलाओं की बेहतर आर्थिक स्थिति पूरे परिवार और समुदाय के लिए लाभदायक है.''-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा