बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में महिलाओं को मिलेगा 2500 रुपया प्रति महीना', तेजस्वी बोले- सरकार बनते ही शुरू करेंगे माई-बहिन मान योजना - TEJASHWI YADAV

लगता है महिलाओं के खाते में रुपया ट्रांसफर करना जीत की गारंटी है. तभी तो तेजस्वी यादव ने भी बड़ा ऐलान किया. पढ़ें

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2024, 6:39 PM IST

दरभंगा :बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद यहां भी महिलाओं के लिए 'माई-बहिन मान योजना' की शुरुआत होगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर 'माई-बहिन मान योजना' की घोषणा की. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये मिलेंगे.

''बिहार की करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से आज हमने निर्णय लिया है. 2025 में हमारी सरकार बनने पर हम 'माई-बहिन मान योजना' शुरू करेंगे. इसके अंतर्गत राज्य की महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने का कार्य करेंगे. नए बिहार के साथ 'समृद्ध महिला, सुखी परिवार' का सपना भी सच होगा.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

तेजस्वी यादव का बयान. (ETV Bharat)

महिलाओं को लेकर योजना :मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना एवं झारखंड में मैया सम्मान योजना की सफलता के बाद सभी राजनीतिक दल महिलाओं को अपने पक्ष में करने के लिए अनेक तरह की योजना की शुरुआत कर रहे हैं. क्योंकि इसका फायदा सीधे चुनाव में दिखाई पड़ता है.

तेजस्वी का 'माई-बहिन मान योजना' : पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिमाह रुपये देने का वादा किया. अब बिहार में तेजस्वी यादव ने अपनी सरकार बनने पर महिलाओं को 2500 रु प्रति माह देने की घोषणा की. तेजस्वी यादव ने इस योजना का नाम 'माई-बहिन मान योजना' रखा है.

महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दरभंगा में पत्रकारों से बातचीत में इसकी घोषणा की. तेजस्वी यादव ने कहा कि महिलाओं का आशीर्वाद जहां है, सुख-समृद्धि का वास वहां है. इसी मंत्र पर चलते हुए बिहार की हर महिला को हम सक्षम बनाना चाहते हैं.

''मेरी यात्राओं के दौरान राज्य के हर हिस्से से हमें महंगाई से त्रस्त लोगों ने अपने अनुभव बताएं हैं. बढ़ती और व्यापक महंगाई के चलते घर-परिवारों को राहत की दरकार है.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

महिलाओं पर फोकस :तेजस्वी यादव का मानना है कि बिहार के नवनिर्माण की नींव महिलाओं की समृद्धि के बिना अधूरी है. जब महिलाओं को नकद हस्तांतरण मिलता है तो वे अपने परिवार की भलाई में अधिक पैसा निवेश करती हैं, जैसे पूरे परिवार के लिए पौष्टिक भोजन, स्वास्थ्य सेवा, और बच्चों की शिक्षा.

''महिलाओं को सीधे लक्षित करके, हमारा ये कार्यक्रम घरेलू और सामुदायिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करता है. इन नकद हस्तांतरणों का गुणक प्रभाव महत्वपूर्ण है. महिलाओं की बेहतर आर्थिक स्थिति पूरे परिवार और समुदाय के लिए लाभदायक है.''-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर :तेजस्वी यादव ने इस योजना के पीछे कारण बताते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा महिलाओं को जो राशि दी जायेगी, वह महिलाओं को छोटे व्यवसाय शुरू करने या कौशल प्रशिक्षण में निवेश करने में सक्षम बनाएगा तथा दीर्घकालिक आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देगी. इसके अतिरिक्त, नकद हस्तांतरण कार्यक्रमों को वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण जैसे पूरक समर्थन के साथ डिज़ाइन किया जाएगा.

''महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण और दीर्घकालिक आर्थिक स्वतंत्रता को और बढ़ावा मिलेगा. महंगाई के इस दौर में जो बहनें अपने मन का खा नहीं पाती, अपने मन का खरीद नहीं पाई. आज उन मां-बहिनों के लिए समर्पित योजना की हम घोषणा करते हैं.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

सरकार बनने पर 1 माह में शुरू होगी योजना : तेजस्वी यादव ने बिहार की महिलाओं से वादा किया कि सरकार बनने के एक महीने के भीतर हम इस योजना को अमली जामा पहना कर बिहार की हर माता हर बहन को स्वांलबी, सुखी, समृद्ध, सम्पन्न, स्वस्थ और उनके जीवन को सुगम बनाने का कार्य करेंगे. तेजस्वी यादव ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि यह योजना हमारी सरकार का गरीबी कम करने, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने एवं हाशिए पर रहे नागरिकों की सामाजिक और आर्थिक क्षमता में निवेश करने की दिशा में एक सीधा और प्रभावशाली कदम होगा.

तेजस्वी का बिहार की महिलाओं से वादा : तेजस्वी यादव ने बिहार की महिलाओं को भरोसा दिलाने का प्रयास किया है कि आपका हर दुःख मेरे जिम्मे, बिहार की नई सरकार हमारी माता बहनों की सरकार होगी. क्यूंकि घर की महिला अगर सुखी समृद्ध होगी तो घर तरक्की करेगा, हर घर तरक्की करेगा तो पूरा गांव तरक्की करेगा, पूरा गांव तरक्की करेगा तो बिहार तरक्की करेगा. हर संकल्प को मैंने साकार किया है, हर कसम निभाई है, हर वचन पूरा किया है. मेरे 17 महीने के कार्यकाल में मैंने हर वो अपना वादा पूरा किया है जो मैंने अपनी जनता जनार्दन से किया था.

ये भी पढ़ें :-

'वृद्धा और सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 कर देंगे', तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

'अलट-पलट वाली छवि सुधारने के लिए 2 अरब करेंगे खर्च', नीतीश की यात्रा पर तेजस्वी का बड़ा हमला

तेजस्वी को मिल गया जीत का फॉर्मूला? 'हेमंत से प्रेरित' होकर सेट किया बिहार विधानसभा चुनाव का एजेंडा!

ABOUT THE AUTHOR

...view details