बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'निंदनीय, आपत्तिजनक और बर्बरतापूर्ण' BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर भड़के तेजस्वी यादव - TEJASHWI YADAV

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे सरकार के अहंकार का प्रतीक बताया.

lathi charge on BPSC candidates
BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर भड़के तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2024, 4:56 PM IST

पटना:BPSC 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में पटना में शुक्रवार को हजारों अभ्यर्थियों ने महाआंदोलन किया. आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते अभ्यर्थियों पर पुलिस ने अचानक लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में कई अभ्यर्थी घायल हुए हैं. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला किया है. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने बिहार सरकार से पांच सवाल किया है.

BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर भड़के तेजस्वी: एक्स पर पोस्ट करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आज"पटना में 𝐁𝐏𝐒𝐂 अभ्यर्थियों पर बिल्कुल ही निंदनीय, आपत्तिजनक एवं बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज हुआ है जो भाजपा-नीतीश सरकार के अहंकार और अफसरशाही के तानाशाही का प्रतीक है."

सीएम नीतीश की यात्रा पर फिर हमला: साथ ही तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के पांच सवाल भी किए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री की यात्रा पर एक बार फिर सवाल उठाया और कहा कि 𝟐𝟐𝟓 करोड़ की तथाकथित दिखावटी 'संवाद' यात्रा पर निकलने से पहले सीएम मेरे पांच सवालों का जवाब दें.

तेजस्वी ने किया पांच सवाल: तेजस्वी ने सवाल किया कि क्या बिहार के वर्तमान व भविष्य, बिहार के विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करना उनके एवं उनकी अनेक दलों की सरकार के लिए कठिन है? क्या आयोग द्वारा स्पष्टीकरण देना उनकी शान के खिलाफ है? क्या सर्वर की गड़बड़ी को स्वीकारते हुए फॉर्म भरने के अवसर को फिर से उपलब्ध करवाना असंभव है? क्या पेपरलीक एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की मांग करना अनुचित है? आयोग व सरकार के रवैये को देख क्या अभ्यर्थी यह मान लें कि यह परीक्षा औपचारिकता मात्र है?

ये भी पढ़ें

BPSC अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई घायल, हिरासत में छात्र नेता दिलीप

ABOUT THE AUTHOR

...view details