ETV Bharat / entertainment

'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' का समर्थन करने पर गीक पिक्चर्स ने पीएम का जताया आभार - GEEK PICTURES INDIA

2022 में 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' का समर्थन करने पर गीक पिक्चर्स ने पीएम का आभार जताया है.

Geek Pictures India
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा (Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 4 hours ago

मुंबई : आइकॉनिक एनीमेटेड मास्टरपीस फिल्म रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा भारत के सिनेमाघरों में 24 जनवरी 2025 को दस्तक देने वाली है. यह फिल्म, जो भारतीय महाकाव्य की जापानी एडेप्टेशन है, अब 4K फॉर्मेट में डिजिटल रूप से रीमास्टर की गई है, जिससे आपको बेहतरीन सिनेमेटिक और बेहतर ऑडियो का एक्सपीरियंस मिलेगा. फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू और अंग्रेजी में रिलीज किया जाएगा, ताकि हर पीढ़ी और भाषा के दर्शक इसे आसानी से देख सकें और इसे एंजॉय कर सकें.

गीक पिक्चर्स की यह पहल फिल्म की स्थायी विरासत को एक दिल छूने वाली श्रद्धांजलि है, जिसे इसके क्रॉस-कल्चरल सहयोग के लिए ग्लोबल लेवल पर भी सराहा गया है. इस प्रोजेक्ट का खास उल्लेख 2022 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात प्रसारण के दौरान किया था, जो इस प्रोजेक्ट के महत्व को और ज्यादा बढ़ाता है, विशेष रूप से देशभर के परिवारों और बच्चों के लिए.

श्री वी. विजयेंद्र प्रसाद की दूरदर्शी सोच के तहत बनी ये नई एडेप्टेशन ओरिजिनल मास्टरपीस को एक नई ऊंचाई पर ले जाती है, लेकिन इसकी मूल भावना को पूरी तरह से बरकरार रखती है. गीक पिक्चर्स की यह कोशिश है कि रामायणः द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा आज की पीढ़ी को प्रेरित करे और उनका दिल जीत ले, ताकि इसकी विरासत आने वाले सालों तक जिंदा रहे.

ये फिल्म पहली बार 4K में 24 जनवरी 2025 को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसे गीक पिक्चर्स इंडिया, एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट के जरिए थिएट्रिकली डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा.

ये भी पढे़ं :

WATCH: बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' ने धूमधाम से मनाया बर्थडे, फैंस संग 'कहो ना प्यार है' पर जमकर थिरके ऋतिक रोशन - HRITHIK ROSHAN BIRTHDAY

PICS: लॉस एंजेलिस वाइल्ड फायर के बाद यहांं शिफ्ट हुई प्रियंका चोपड़ा, सॉल्ट लेक सिटी से सामने आई झलक - PRIYANKA CHOPRA IN UTAH

थिएटर्स में रिलीज, जानें ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी 'गेम चेंजर', इतने महंगे बिके राम चरण की फिल्म के डिजिटल राइट्स - GAME CHANGER OTT RELEASE

मुंबई : आइकॉनिक एनीमेटेड मास्टरपीस फिल्म रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा भारत के सिनेमाघरों में 24 जनवरी 2025 को दस्तक देने वाली है. यह फिल्म, जो भारतीय महाकाव्य की जापानी एडेप्टेशन है, अब 4K फॉर्मेट में डिजिटल रूप से रीमास्टर की गई है, जिससे आपको बेहतरीन सिनेमेटिक और बेहतर ऑडियो का एक्सपीरियंस मिलेगा. फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू और अंग्रेजी में रिलीज किया जाएगा, ताकि हर पीढ़ी और भाषा के दर्शक इसे आसानी से देख सकें और इसे एंजॉय कर सकें.

गीक पिक्चर्स की यह पहल फिल्म की स्थायी विरासत को एक दिल छूने वाली श्रद्धांजलि है, जिसे इसके क्रॉस-कल्चरल सहयोग के लिए ग्लोबल लेवल पर भी सराहा गया है. इस प्रोजेक्ट का खास उल्लेख 2022 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात प्रसारण के दौरान किया था, जो इस प्रोजेक्ट के महत्व को और ज्यादा बढ़ाता है, विशेष रूप से देशभर के परिवारों और बच्चों के लिए.

श्री वी. विजयेंद्र प्रसाद की दूरदर्शी सोच के तहत बनी ये नई एडेप्टेशन ओरिजिनल मास्टरपीस को एक नई ऊंचाई पर ले जाती है, लेकिन इसकी मूल भावना को पूरी तरह से बरकरार रखती है. गीक पिक्चर्स की यह कोशिश है कि रामायणः द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा आज की पीढ़ी को प्रेरित करे और उनका दिल जीत ले, ताकि इसकी विरासत आने वाले सालों तक जिंदा रहे.

ये फिल्म पहली बार 4K में 24 जनवरी 2025 को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसे गीक पिक्चर्स इंडिया, एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट के जरिए थिएट्रिकली डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा.

ये भी पढे़ं :

WATCH: बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' ने धूमधाम से मनाया बर्थडे, फैंस संग 'कहो ना प्यार है' पर जमकर थिरके ऋतिक रोशन - HRITHIK ROSHAN BIRTHDAY

PICS: लॉस एंजेलिस वाइल्ड फायर के बाद यहांं शिफ्ट हुई प्रियंका चोपड़ा, सॉल्ट लेक सिटी से सामने आई झलक - PRIYANKA CHOPRA IN UTAH

थिएटर्स में रिलीज, जानें ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी 'गेम चेंजर', इतने महंगे बिके राम चरण की फिल्म के डिजिटल राइट्स - GAME CHANGER OTT RELEASE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.