सिवानः बिहार के सिवान में किशोर का अपहरण कर लिया गया. मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसीद चक का है. संजय सिंह का पुत्र अनमोल कुमार (17) का अपहरण किया गया है. अनमोल इंटर का छात्र है. परिजनों ने बताया कि अनमोल गुरुवार को शाम में घर से सब्जी लाने के लिए बाजार गया था लेकिन काफी देर तक जब वापस घर नहीं लौटा.
फोन पर नहीं हुआ संपर्कः गुरुवार की करीब रात के 10 बजे से उसे ढूंढ़ना शुरू किया. जब घरवालों ने अनमोल के मोबाइल पर सम्पर्क किया तो अनमोल का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा था. काफी देर तक परिजनों के खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चला.
मां से 20 लाख की फिरौती की मांगः परिजनों के मुताबिक गुरुवार की रात में ही अनमोल के ही मोबाइल से उसकी मां के पास फोन आया और कहा गया कि अनमोल मेरे कब्जे में है. 20 लाख रुपया दो नहीं तो जान से मार देंगे. इस फिरौती के डिमांड के बाद परिवार काफी दहशत में है.