पटनाः बिहार के पटना में किशोर का शव बरामद किया गया है. घटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र की है. हथियाकंद सराय के कहारी टोला के रहने वाले राजकुमार राय के 14 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार का शव बरामद किया गया है. शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसकी आंख फोड़कर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
23 जनवरी था लापताः जानकारी के अनुसार पिछले 23 जनवरी से मोनू कुमार गांव में ही आग तापने के दौरान गायब हो गया था. परिजनों ने मनेर थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज की थी लेकिन पुलिस इस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. नतीजा हुआ कि मोनू कुमार का शव शनिवार को नहर में तैरता मिला. पुलिस को सूचना मिली तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
"23 जनवरी की शाम 7:00 बजे मोनू कुमार आग ताप रहा था. इस दौरान उसे करीमन बुलाकर ले गया. करीमन पहले भी जान मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई जिसका नतीजा है उसकी हत्या आंख फोड़कर कर दी गई."-शिवशंकर, मृतक चाचा