राजस्थान

rajasthan

जयपुर की परंपरा साकार, मां पार्वती स्वरूपा तीज माता की निकली शाही सवारी, ड्रोन से हुई पुष्प वर्षा - Teej Festival

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 7:24 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 8:55 PM IST

Teej Mata Royal Ride, हरियाली तीज पर बुधवार को एक बार फिर जयपुर की परंपरा साकार हुई. मां पार्वती स्वरूपा तीज माता की शाही सवारी त्रिपोलिया गेट से अपने लवाजमे के साथ निकली. बारिश के दौर के बीच मां गोरा के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु और देशी-विदेशी पर्यटक सवारी मार्ग पर जुटे. तीज की सवारी के दौरान ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई. वहीं, पहली बार सवारी में पुलिस बैंड और सवाई मान गार्ड बैंड भी शामिल हुआ.

TEEJ FESTIVAL
तीज माता की निकली शाही सवारी (ETV Bharat Jaipur)

हरियाली तीज पर जयपुर में शानदार नजारा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर:जनानी ड्योढ़ी में पूजा-अर्चना के बाद बुधवार शाम को शाही लवाजमे के साथ तीज की सवारी निकली. तीज माता की सवारी त्रिपोलिया गेट से निकल त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंची. इस दौरान सवारी के आगे 150 से ज्यादा लोक कलाकार राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुति देते हुए चले.

तीज की सवारी में राजस्थानी लोक कलाकार कच्छी घोड़ी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, घूमर, चरी और गैर नृत्य करते हुए आगे बढ़े. वहीं, मशक-भपंग के साथ शहनाई वादन भी हुआ. जयपुर का प्रतीक निशान हाथी के साथ ऊंट और घोड़े भी शाही लवाजमें ने तीज की सवारी की शान बढ़ाई.

इस दौरान बड़ी संख्या में देसी विदेशी पर्यटकों ने तीज की सवारी का लुत्फ उठाया और सवारी के विहंगम दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया. सवारी से पहले ही छोटी चौपड़ और तालकटोरे की पाल पर लोक कलाकारों ने भी समा बांधा. चौपड़ पर कलाकारों ने घूमर और चरी नृत्य की प्रस्तुति दी.

तीज माता की पारंपरिक पूजा-अर्चना (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें :राजस्थानी संस्कृति का प्रतीक हरियाली तीज लहरिया और घेवर के बिना अधूरी - Hariyali Teej 2024

तालकटोरा पर कच्ची छोड़ी नृत्य के साथ बैंडवादन हुआ. पर्यटन विभाग की ओर से इस बार हिन्द होटल की छत के अलावा दो अन्य जगह भी पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था की गई. वहीं पहली मर्तबा गुलाबी नगरी की शाही तीज सवारी इस बार जयपुर पहुंचने वाले लोगों ने ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया ने देखी.

पर्यटन विभाग की ओर से तीज की सवारी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव टेलीकास्ट किया गया. साथ ही शहर के पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर भी एलईडी स्क्रीन के जरिए तीज की सवारी को लाइव दिखाया गया.

दीया कुमारी ने की तीज माता की पूजा (ETV Bharat Jaipur)

दीया कुमारी ने की तीज माता की पारंपरिक पूजा-अर्चना : तीज के अवसर पर राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी ने सिटी पैलेस स्थित जनाना ड्योढ़ी में तीज माता की पारंपरिक पूजा-अर्चना की. इस दौरान दीया कुमारी पारंपरिक राजपूती परिधान (पोशाक) में नजर आईं. इसके बाद शाही सवारी को त्रिपोलिया गेट से ले जाया गया, जहां पूर्व राज परिवार के महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने भी पूरे रीति-रिवाज के साथ तीज माता की पूजा की.

Last Updated : Aug 7, 2024, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details