दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शिक्षक संगठन ने यूजीसी से की मांग, कहा- जामिया की तरह DU में भी IAS की तैयारी के लिए खोली जाए कोचिंग - demand IAS Coaching From UGC - DEMAND IAS COACHING FROM UGC

दिल्ली शिक्षक संगठन ने यूजीसी को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया कि जामिया की तरह डीयू में भी आईएएस की तैयारी के लिए आवासीय कोचिंग अकादमी की सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए. वहीं, इस साल डीयू के 11 पूर्व छात्र ने यूपीएससी में बाजी मारी है.

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 22, 2024, 5:52 PM IST

नई दिल्ली: फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फॉर सोशल जस्टिस (शिक्षक संगठन) ने शिक्षा मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को पत्र लिखकर मांग की है. उनका कहना है कि आईएएस की तैयारी के लिए जामिया की तरह दिल्ली विश्वविद्यालय में भी आवासीय कोचिंग आकादमी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. इस साल के यूपीएससी में डीयू के 11 पूर्व छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है. वहीं, जामिया से भी अच्छी संख्या में छात्र आईएएस निकाल रहे हैं.

फोरम के चेयरमैन डॉ. हंसराज सुमन ने बताया कि आज के समय में काफी सारे विश्वविद्यालय में अपने छात्रों के लिए यूपीएससी समेत अन्य अखिल भारतीय परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवासीय कोचिंग अकादमी की सुविधा दे रही है. इसकी तर्ज पर डीयू के शिक्षक संगठन ने भी यूजीसी से कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग रखी है.

उनका कहना है कि यहां अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में छात्र आईएएस की तैयारी करने आते हैं, जिसमें कुछ दलित, पिछड़े समाज से आते हैं. ऐसे में ये लोगों के पास पढ़ने की इच्छा तो बहुत होती है, लेकिन पैसे के अभाव में अच्छी सुविधा नहीं मिल पाती है. इस मुद्दे को देखते हुए यूजीसी को कोचिंग पर विचार करना चाहिए. विश्वविद्यालय यदि इन छात्रों को आवास एवं निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था कर दे तो ये छात्र भी उच्च स्तरीय नौकरियों में अपनी सेवाएं दे सकते हैं.

डीयू के लिए मौका, NAAC की टॉप लिस्ट में बना सकता है जगह

डॉ. हंसराज सुमन ने यूजीसी को बताया कि आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए मुखर्जी नगर, विजय नगर, किंग्सवे कैम्प, परमानन्द नगर, मुखर्जी नगर, मॉडल टाउन के निकट कोचिंग सेंटर का हब बना हुआ है. यहां की फीस आम आदमी के लिए काफी मुश्किल है. यहां पर आवासीय सुविधाएं सीमित और महंगी हैं.

ऐसे में हाई फीस देकर परीक्षा की तैयारी करना सभी के लिए संभव नहीं है. इसलिए उपेक्षित, वंचित, पिछड़े व ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले छात्रों के लिए यूजीसी से मंजूरी लेकर जामिया की तरह डीयू में भी आवासीय कोचिंग अकादमी की स्थापना की जाए. इससे डीयू की प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी और NAAC द्वारा डीयू को श्रेष्ठ सूची में जगह मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली विश्वविद्यालय में 25 अप्रैल से शुरू होंगे पीजी दाखिले के लिए पंजीकरण, जानें पीजी फॉर्म पर अपडेट

कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस बार टॉप 5 में दो उम्मीदवार डीयू से हैं, जिनमें दो महिला उम्मीदवार शामिल हैं और ये दोनों डीयू के मिरांडा हाउस और सेंट स्टीफंस कॉलेज के छात्र रही है. छठे स्थान पर भी डीयू के ही कॉलेज का एक छात्रा सफल रही. टॉप 50 में से चार उम्मीदवार भी इसी कॉलेज से हैं.

ये भी पढ़ें :रूस के एचएसई विश्वविद्यालय के साथ डीयू ने किया समझौता, सेंटर ऑफ एक्सिलेंस और मिरर लैब का किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details