नई दिल्ली: फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फॉर सोशल जस्टिस (शिक्षक संगठन) ने शिक्षा मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को पत्र लिखकर मांग की है. उनका कहना है कि आईएएस की तैयारी के लिए जामिया की तरह दिल्ली विश्वविद्यालय में भी आवासीय कोचिंग आकादमी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. इस साल के यूपीएससी में डीयू के 11 पूर्व छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है. वहीं, जामिया से भी अच्छी संख्या में छात्र आईएएस निकाल रहे हैं.
फोरम के चेयरमैन डॉ. हंसराज सुमन ने बताया कि आज के समय में काफी सारे विश्वविद्यालय में अपने छात्रों के लिए यूपीएससी समेत अन्य अखिल भारतीय परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवासीय कोचिंग अकादमी की सुविधा दे रही है. इसकी तर्ज पर डीयू के शिक्षक संगठन ने भी यूजीसी से कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग रखी है.
उनका कहना है कि यहां अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में छात्र आईएएस की तैयारी करने आते हैं, जिसमें कुछ दलित, पिछड़े समाज से आते हैं. ऐसे में ये लोगों के पास पढ़ने की इच्छा तो बहुत होती है, लेकिन पैसे के अभाव में अच्छी सुविधा नहीं मिल पाती है. इस मुद्दे को देखते हुए यूजीसी को कोचिंग पर विचार करना चाहिए. विश्वविद्यालय यदि इन छात्रों को आवास एवं निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था कर दे तो ये छात्र भी उच्च स्तरीय नौकरियों में अपनी सेवाएं दे सकते हैं.
डीयू के लिए मौका, NAAC की टॉप लिस्ट में बना सकता है जगह