दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में शादी के लिए शिक्षिका का किडनैप, पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा - Teacher kidnapped for marriage - TEACHER KIDNAPPED FOR MARRIAGE

Noida police arrest kidnapper: ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने स्कूल में पढ़ाने जा रही एक टीचर को अगवा करने की कोशिश की और उसे ले जाते वक्त उनकी गाड़ी पलट गई. इसके बाद ये तीनों मौके से फरार हो गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 9, 2024, 4:56 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:बादलपुर पुलिस ने मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने स्कूल में पढ़ाने जा रही एक टीचर को अगवा करने की कोशिश की. युवती द्वारा शोर मचाने पर लोगों को पीछा करते देख उनकी कार अनियंत्रित होकर कर पलट गई. इसके बाद ये तीनों मौके से फरार हो गए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को धर दबोचा है.

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए आरोपियों में से एक युवक टीचर को पहले से जानता था और उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था. उसके मना करने पर जबरन किडनैप कर उसके साथ शादी करने का प्लान बनाया था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों के नाम अंकेश भाटी, अमित और सेंकी नागर है. अभियुक्तों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक गाड़ी बरामद हुई है.

शिकायत के अनुसार, पीड़िता 8 जुलाई को सुबह 7 बजे घर से स्कूल वैन में बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल के लिए निकली थी. जब वह अपने गांव से नहर के रास्ते जा रही थी, तभी एक सफेद रंग की ईको कार में तीन लड़के गाड़ी से उतरे और स्कूल वैन को हाथ दिखा कर रुकवाया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के सीलमपुर इलाके में दो युवक गोली लगने से घायल, एक हमलावर गिरफ्तार

इसके बाद उन्होंने पीड़िता को वैन से जबरन उतारकर अपनी गाड़ी में डाल दिया. पीड़िता के शोर मचाने पर गांव वालों ने पीछा किया. इससे अचानक गाड़ी पलट गई और इस घटना में पीड़िता और उन लड़कों को भी चोट लग गई है. हालांकि, तीनों लड़के मौके से भागने में सफल रहे. पीड़िता ने बताया कि अंकेश भाटी उससे जबरदस्ती शादी करना चाहता है. इसलिए ये लोग उसका अपहरण करने के कोशिश कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- नोएडा में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details