पलामूःवंदे भारत एक्सप्रेस रविवार को पहली बार पलामू से गुजरी. पलामू के डाल्टनगंज और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत किया गया. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत किया, जबकि गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने ट्रेन का स्वागत किया है.
दो दिन पलामू के रास्ते जाएगी वंदे भारत
बता दें कि पलामू के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही थी. वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन पलामू के इलाके से होकर गुजरेगी. रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस टाटानगर से पलामू होते हुए पटना जाएगी. वहीं सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से पलामू होते हुए टाटानगर जाएगी.
बढ़ाया जा सकता है ट्रेन का फेराः सांसद
डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर सांसद वीडी राम ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन से पलामू के लोगों को काफी फायदा होगा. इस ट्रेन से यात्री पटना और टाटानगर कम समय में पहुंच सकते हैं. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर भविष्य में ट्रेन का फेरा बढ़ाया जाएगा.
वंदे भारत के परिचालन से यात्रियों में खुशी
वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन से रेल यात्रियों में काफी खुशी दिखी. डालटनगंज से पटना जाने वाले रेल यात्री विकास कुमार ने बताया कि वंदे भारत का शुरू होने से काफी फायदा होने वाला है. पटना से सभी जगह के लिए एयर कनेक्टिविटी भी है. वहीं टाटानगर से डाल्टनगंज तक का सफर करने वाले सत्येंद्र कुमार और उनकी पत्नी ने बताया सफर कभी आरामदायक था और इस रूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस जरूरी थी.
वंदे भारत की समय सारिणी और किराया