ETV Bharat / state

गढ़वा बाजार समिति का अतिक्रमण, व्यापारियों का दर्द- मारपीट करते हैं दबंग! - MARKET ENCROACHMENT

गढ़वा बाजार समिति अतिक्रमण की जद में है. इसको लेकर कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

market committee under encroachment in Garhwa
गढ़वा बाजार समिति परिसर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2025, 3:52 PM IST

गढ़वाः करोड़ों रुपए का राजस्व देने वाला गढ़वा बाजार समिति अतिक्रमण की जद में हैं. इसे लेकर व्यापारी वर्ग में काफी नाराजगी है. पिछले कुछ दिनों से यहां अतिक्रमण को लेकर व्यापारी काफी परेशान हैं. इसको लेकर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

बाजार समिति का अतिक्रमण!

गढ़वा जिला का बाजार समिति, जहां से उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार के सीमावर्ती जिलों के अलावा झारखंड के अन्य जिलों से सब्जी से लेकर किराना सामान का कारोबार बड़े स्तर पर किया जाता है. लेकिन हाल के कुछ दिनों में बाजार समिति की बाउंड्री को तोड़ते हुए कुछ लोगों इसे रास्ता बना दिया है. वहीं कुछ लोगों ने बाजार समिति में अतिक्रमण कर लिया है. जिसके बाद से जो बाजार समिति के असल में व्यापारी हैं उन्हें अब काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गढ़वा बाजार समिति अतिक्रमण की जद में (ETV Bharat)

दबंग हैं अतिक्रमणकारी

अतिक्रमणकारी इतने दबंग है कि डर के मारे कोई विरोध भी नहीं कर पा रहा है. व्यापारियों ने कहा कि अतिक्रमण से हमलोगों को काफी परेशानी होती है. ये लोग बाजार समिति में जबरन घुसकर सामग्रियों की कीमतों को प्रभावित कर रहे हैं. इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करने पर भी दबंग उतारू हो जाते हैं. इसलिए यहां डर का माहौल बना हुआ है.

अतिक्रमण हटाने को लेकर तैयारी

इस मामले को लेकर बाजार समिति के पणन सचिव ने अतिक्रमण की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि बाजार समिति में अतिक्रमण हुआ है, इसे लेकर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी गयी है. जिसमें कुल 55 लोगों ने बाजार समिति का अतिक्रमण किया है, वहीं बाउंड्री को तोड़ रास्ता बनाया गया है. इन सभी को नोटिस दिया गया है और बहुत जल्द अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. जिसके लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें- नगर परिषद का अजीब कारनामा, अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों से वसूला जुर्माना, फिर दुकानें लगे रहने की दे दी लिखित अनुमति

इसे भी पढ़ें- अतिक्रमण हटाने को लेकर शुरू हुई राजनीति, विधायक ने सांसद पर उठाए सवाल!

इसे भी पढ़ें- धनबाद में दर्जनों घरों पर चला बुलडोजर, रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

गढ़वाः करोड़ों रुपए का राजस्व देने वाला गढ़वा बाजार समिति अतिक्रमण की जद में हैं. इसे लेकर व्यापारी वर्ग में काफी नाराजगी है. पिछले कुछ दिनों से यहां अतिक्रमण को लेकर व्यापारी काफी परेशान हैं. इसको लेकर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

बाजार समिति का अतिक्रमण!

गढ़वा जिला का बाजार समिति, जहां से उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार के सीमावर्ती जिलों के अलावा झारखंड के अन्य जिलों से सब्जी से लेकर किराना सामान का कारोबार बड़े स्तर पर किया जाता है. लेकिन हाल के कुछ दिनों में बाजार समिति की बाउंड्री को तोड़ते हुए कुछ लोगों इसे रास्ता बना दिया है. वहीं कुछ लोगों ने बाजार समिति में अतिक्रमण कर लिया है. जिसके बाद से जो बाजार समिति के असल में व्यापारी हैं उन्हें अब काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गढ़वा बाजार समिति अतिक्रमण की जद में (ETV Bharat)

दबंग हैं अतिक्रमणकारी

अतिक्रमणकारी इतने दबंग है कि डर के मारे कोई विरोध भी नहीं कर पा रहा है. व्यापारियों ने कहा कि अतिक्रमण से हमलोगों को काफी परेशानी होती है. ये लोग बाजार समिति में जबरन घुसकर सामग्रियों की कीमतों को प्रभावित कर रहे हैं. इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करने पर भी दबंग उतारू हो जाते हैं. इसलिए यहां डर का माहौल बना हुआ है.

अतिक्रमण हटाने को लेकर तैयारी

इस मामले को लेकर बाजार समिति के पणन सचिव ने अतिक्रमण की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि बाजार समिति में अतिक्रमण हुआ है, इसे लेकर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी गयी है. जिसमें कुल 55 लोगों ने बाजार समिति का अतिक्रमण किया है, वहीं बाउंड्री को तोड़ रास्ता बनाया गया है. इन सभी को नोटिस दिया गया है और बहुत जल्द अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. जिसके लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें- नगर परिषद का अजीब कारनामा, अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों से वसूला जुर्माना, फिर दुकानें लगे रहने की दे दी लिखित अनुमति

इसे भी पढ़ें- अतिक्रमण हटाने को लेकर शुरू हुई राजनीति, विधायक ने सांसद पर उठाए सवाल!

इसे भी पढ़ें- धनबाद में दर्जनों घरों पर चला बुलडोजर, रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.