उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे स्वांला के पास मलबा आने से बाधित, लोगों को उठानी पड़ी परेशानियां - champawat heavy rain - CHAMPAWAT HEAVY RAIN

Tanakpur Pithoragarh Highway उत्तराखंड में भारी बारिश से मार्गों पर मलबा और बोल्डर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिससे कई मार्ग बाधित हो रहे हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Tanakpur Pithoragarh Highway
टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 5, 2024, 12:00 PM IST

चंपावत: लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही भारी बरसात के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला के समीप मलबा आ गया. जिससे हाईवे पर आवाजाही बाधित रही और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी देर इंतजार करना पड़ा.

बताया जा रहा है कि सुबह टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर स्वांला के पास पहाड़ी से भारी मलबा आ गया. जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद रही, यहां पत्थर गिरने से सड़क खुले होने के बावजूद खतरा बना हुआ है. स्वांला के अलावा बेलखेत में भी काफी देर तक हाईवे बंद रहा. इसके अलावा चंपावत जिले की 11 राजमार्ग और ग्रामीण मार्ग अभी भी बंद है. जगह-जगह सड़क बंद होने से लोगों को फजीहत उठानी पड़ रही है. पिछले 24 घंटे से लगातार तेज बारिश को देखते हुए आज भी जिले की स्कूलों को बंद रखा गया है.

आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग आज सुबह चंपावत से 22 किलोमीटर दूर स्वांला में मलबा आने से आवाजाही 3 घंटे ठप रही. वहीं वाहनों का संचालन बाधित रहने से लोगों को दुश्वारी झेलनी पड़ी.जेसीबी मशीन से मलबा हटा सड़क को आवाजाही के लिए खुलवाया गया. मलबा हटाए जाने के बावजूद स्वांला क्षेत्र में पत्थरों के गिरने का खतरा बना हुआ है. उधर मलबा आने से जिले की 11 अन्य सड़कें भी बंद हैं. बीते 24 घंटे में चंपावत जिले में 55 मिलीमीटर, लोहाघाट में 10.50 मिलीमीटर, पाटी में 10 मिलीमीटर व टनकपुर-बनबसा में 11 मिलीमीटर बारिश हुई.

पढ़ें-भारी बारिश से 72 साल पुरानी केदारनाथ हाईवे की सुरंग क्षतिग्रस्त, शिव मूर्ति अलकनंदा में डूबी, हर तरफ हाहाकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details