चंपावत: लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही भारी बरसात के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला के समीप मलबा आ गया. जिससे हाईवे पर आवाजाही बाधित रही और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी देर इंतजार करना पड़ा.
बताया जा रहा है कि सुबह टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर स्वांला के पास पहाड़ी से भारी मलबा आ गया. जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद रही, यहां पत्थर गिरने से सड़क खुले होने के बावजूद खतरा बना हुआ है. स्वांला के अलावा बेलखेत में भी काफी देर तक हाईवे बंद रहा. इसके अलावा चंपावत जिले की 11 राजमार्ग और ग्रामीण मार्ग अभी भी बंद है. जगह-जगह सड़क बंद होने से लोगों को फजीहत उठानी पड़ रही है. पिछले 24 घंटे से लगातार तेज बारिश को देखते हुए आज भी जिले की स्कूलों को बंद रखा गया है.