पौड़ी: अवैध नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. नया मामला पौड़ी गढ़वाल जिले से धुमाकोट क्षेत्र से सामने आया है. यहां पुलिस ने गांजे के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से मिले गांजे की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धुमाकोट थानाध्यक्ष लाखन सिंह के नेतृत्व में पुलिस चैक पोस्ट शंकरपुर धुमाकोट में चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस को वहां से गुजरती हुई स्कार्पियो में बैठे लोग कुछ संदिग्ध लगे. इसीलिए पुलिस ने स्कार्पियो को रोक लिया.
पुलिस के मुताबिक स्कार्पियो में तीन लोग सवार थे. जब पुलिस ने स्कार्पियो की तलाशी ली तो उसमें से 79.20 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो गांजा स्थानीय व्यक्ति से खरीदकर लाए थे, जिसे वो यूपी के मेरठ और आसपास के इलाकों में मंहगे दामों पर बेचते.
आरोपियों के नाम:
- प्रिंस कुमार डागर उर्फ गोलू (उम्र- 23 वर्ष) पुत्र ओमबीर निवासी- नन्द बिहार थाना कंकरखेडा, जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश
- शहजाद (उम्र- 35 वर्ष) पुत्र स्व. इलियास, निवासी ग्राम सिंधावली रोहटा थाना- कंकरखेडा, जिला- मेरठ, उत्तर प्रदेश.
- इरशान (उम्र- 30 वर्ष) पुत्र इरफान, निवासी- सिंधावली, रोहटा रोड थाना-कंकरखेडा जिला- मेरठ, उत्तर प्रदेश.
पढ़ें---