हरिद्वार: शिवालिक नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणा को समर्थन देने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी की कनपटी पर पिस्टल तानकर हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है. ट्रांसपोर्ट कारोबारी की शिकायत पर रानीपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. धमकी देने वाला आरोपी बीजेपी नेता का समर्थक बताया जा रहा है.
रानीपुर कोतवाली अंतर्गत आने वाली गैस प्लांट चौकी को दी गई शिकायत में ट्रांसपोर्ट कारोबारी सुधीर जोशी ने बताया कि वह देर रात अपने कार्यालय से घर के लिए निकले थे. ऑफिस के पास ही गुप्ता प्रोविजन स्टोर पर ठहरकर वह कुछ खरीदारी करने लगे. इसी दौरान एक युवक दुकान पर आया और उनके साथ चुनावी चर्चा को लेकर नोकझोंक शुरू कर दी.
आरोप है कि आरोपी ने खुद को बीजेपी नेता समर्थक बता रहे उनके ऊपर पिस्टल तान दी और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. डरे सहमे ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने स्थानीय पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
बता दें कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने दो दिन पूर्व ही कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणा को अपनी यूनियन की तरफ से समर्थन दिया था. वह एक यूनियन के अध्यक्ष भी हैं. कोतवाली प्रभारी कमल मोहन सिंह भंडारी ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही मामले की हकीकत सामने आ जाएगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन गर्ग ने आरोप लगाया है कि भाजपा सत्ताबल का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस समर्थकों को डरा धमका रही है. कांग्रेस इसके खिलाफ संघर्ष करेगी और मतदाता चुनाव में इसका जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें-