देहरादून: उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुछ जिलों में बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिन जिलों में बारिश की संभावना है उनमें गढ़वाल मंडल के 4 जिले तो कुमाऊं मंडल के 2 जिले शामिल हैं.
उत्तराखंड के 6 जिलों में बारिश का अनुमान: मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी. यही हाल चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों का भी होगा. उधर कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. ऐसे में इन जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश में भी लैंडस्लाइड का खतरा रहता है. जरा सी बारिश में पहाड़ियां दरक जाती हैं.
Forecast/ Warning issued for Uttarakhand on 14.02.2025 pic.twitter.com/nMdZWRRCMh
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) February 14, 2025
ये है बड़े शहरों का तापमान: तापमान की बात करें तो राजधानी देहरादून में मंगलवार से शुरू हुए उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के कारण राजनीतिक गर्मी है तो वहीं तापमान सैलानियों के आदर्श है. देहरादून का अधिकतम तापमान 24° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13° सेल्सियस है. धर्मनगरी हरिद्वार का अधिकतम तापमान 25° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14° सेल्सियस है. रुद्रपुर के तापमान में भी ज्यादा अंतर नहीं है. उधम सिंह नगर के जनपद मुख्यालय का अधिकतम तापमान 26° सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 12° सेल्सियस है.
कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी का तापमान हरिद्वार जितना है. यहां अधिकतम तापमान 25° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान 14° सेल्सियस है.
हिल स्टेशन में ऐसा है तापमान: उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों की बात करें तो वो जरूर सर्द बने हुए हैं. पहाड़ों की रानी मसूरी का अधिकतम तापमान 12° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2° सेल्सियस है. सरोवर नगरी नैनीताल का अधिकतम तापमान मसूरी से करीब 4 डिग्री ज्यादा 16° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान मसूरी से सिर्फ 3 डिग्री ज्यादा 5° सेल्सियस है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में साल दर साल बदल रहा मानसून पैटर्न, बारिश और बर्फबारी की टेढ़ी चाल बनी 'आफत'