देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (रि.) भुवन चंद्र खंडूड़ी की मंगलवार को सीएमआई अस्पताल में सफलतापूर्वक ब्रेन सर्जरी हो गई है. 90 साल के पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी की ब्रेन सर्जरी देहरादून के सीनियर और प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉक्टर महेश कुड़ियाल के नेतृत्व में उनकी विशेषज्ञ टीम ने की. डॉक्टरों के प्रयासों से खंडूड़ी अब आईसीयू से बाहर आ गए हैं और तेजी से स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है.
पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी की सर्जरी करने वाले डॉक्टरों ने कही ये बात? देहरादून सीएमआई अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है. वे जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आएंगे. वहीं, भुवन चंद्र खंडूड़ी की बेटी और विधानसभा स्पीकर ऋतु भूषण खंडूड़ी ने एक बयान जारी कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी साझा की है. उन्होंने सभी शुभचिंतकों, समर्थकों और डॉक्टरों की टीम के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है.
CMI चिकित्सालय, देहरादून पहुंचकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री भुवन चंद्र खंडूरी जी का कुशलक्षेम जाना।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 14, 2025
इस दौरान चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बाबा केदार से श्री भुवन चंद्र खंडूरी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। pic.twitter.com/Yrdd0ySccv
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अपने वीडियो संदेश में बताया है कि कल यानी सोमवार को उनके पिता मेजर भुवन चंद्र खंडूड़ी की इमरजेंसी में ब्रेन सर्जरी हुई. उन्होंने सीएमआई अस्पताल के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट और विशेष तौर से डॉक्टर महेश कुड़ियाल का आभार व्यक्त जताया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाबा सिद्धबली के आशीर्वाद और डॉक्टर के प्रयास से उनके पिता अब ठीक हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके पिताजी अब घर लौट आएंगे.
सीएम धामी ने अस्पताल पहुंच कर जाना हाल: वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएमआई अस्पताल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी का कुशलक्षेम जाना. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने बाबा केदार से भुवन चंद्र खंडूड़ी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की.
ये भी पढ़ें-