ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी और बीजेपी नेता के बीच जमकर हुई जूतमपैजार, दोनों ने एक-दूसरे जड़े थप्पड़, एक सस्पेंड, दूसरा गया जेल - POLICEMAN BJP LEADER FIGHT

नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में पुलिसकर्मी और बीजेपी नेता आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
पुलिसकर्मी और पूर्व पार्षद के बीच हुई हाथापाई (social media)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 14, 2025, 10:42 PM IST

Updated : Feb 14, 2025, 10:55 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर से एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में पुलिसकर्मी एक व्यक्ति के साथ हाथापाई करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी नशे में था. वीडियो का एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने संज्ञान लिया है. जिसके बाद एसएसपी ने वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. साथ ही पुलिसकर्मी से हाथापाई करने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो बीजेपी नेता बताया जा रहा है.

वीडियो के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह पुलिस लाइन में तैनात है. कुछ दिनों से वो ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था. 14 फरवरी दोपहर को हरवीर सिंह अटरिया रोड गए थे. आरोप है कि इस दौरान नशे में धुत हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह ने एक व्यक्ति का फोन छीन लिया. व्यक्ति ने भाजपा नेता राधेश शर्मा को मामले की सूचना दी. जिसके बाद राधेश शर्मा भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे.

हाथापाई का वीडियो वायरल होने के एसएसपी ने लिया एक्शन (social media)

इस बीच हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह और राधेश शर्मा के बीच बहस हो गई, जो कुछ ही देर में हाथापाई में बदल गई. दोनों के बीच जमकर जूतमपैजार हुई. वीडियो वायरल होने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का संज्ञान लिया है.

क्या बोले एसएसपी? एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 14 फरवरी को मुख्य आरक्षी हरवीर सिंह और बीजेपी के पूर्व पार्षद राधेश शर्मा के बीच मारपीट हो गई. जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य आरक्षी हरवीर सिंह जो कि घटना के समय शराब का सेवन करना पाया गया, उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है. वहीं, हाथापाई करने वाले राधेश शर्मा समेत अन्य के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया. पूरा मामला थाना ट्रांजिट कैंप से संबंधित है.

पढ़ें-

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर से एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में पुलिसकर्मी एक व्यक्ति के साथ हाथापाई करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी नशे में था. वीडियो का एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने संज्ञान लिया है. जिसके बाद एसएसपी ने वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. साथ ही पुलिसकर्मी से हाथापाई करने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो बीजेपी नेता बताया जा रहा है.

वीडियो के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह पुलिस लाइन में तैनात है. कुछ दिनों से वो ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था. 14 फरवरी दोपहर को हरवीर सिंह अटरिया रोड गए थे. आरोप है कि इस दौरान नशे में धुत हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह ने एक व्यक्ति का फोन छीन लिया. व्यक्ति ने भाजपा नेता राधेश शर्मा को मामले की सूचना दी. जिसके बाद राधेश शर्मा भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे.

हाथापाई का वीडियो वायरल होने के एसएसपी ने लिया एक्शन (social media)

इस बीच हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह और राधेश शर्मा के बीच बहस हो गई, जो कुछ ही देर में हाथापाई में बदल गई. दोनों के बीच जमकर जूतमपैजार हुई. वीडियो वायरल होने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का संज्ञान लिया है.

क्या बोले एसएसपी? एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 14 फरवरी को मुख्य आरक्षी हरवीर सिंह और बीजेपी के पूर्व पार्षद राधेश शर्मा के बीच मारपीट हो गई. जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य आरक्षी हरवीर सिंह जो कि घटना के समय शराब का सेवन करना पाया गया, उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है. वहीं, हाथापाई करने वाले राधेश शर्मा समेत अन्य के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया. पूरा मामला थाना ट्रांजिट कैंप से संबंधित है.

पढ़ें-

Last Updated : Feb 14, 2025, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.