बगहा: बिहार का बगहा आजकल नागलोक बन गया है. यहां आए दिन कभी अजगर, तो कभी रसेल वाइपर तो कभी तक्षक नाग तो कभी कोबरा निकल रहे हैं. लेकिन सोमवार की दोपहर बगहा के वाल्मिकीनगर स्थित मछली बाजार में एक तक्षक नाग पहुंच गया. जिसको देख कर बाजार में हड़कंप मच गया. हालांकि लोगों ने तत्काल हिम्मत दिखाते हुए तक्षक सांप का रेस्क्यू किया. फिर इसको जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया.
बगहा मछली बाजार में पहुंचा तक्षक नाग: बता दें कि हाल के दिनों में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे वाल्मिकीनगर के विभिन्न रिहायशी इलाकों में कई प्रजाति के सांप स्पॉट किए गए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा बार अजगर, रसेल वाइपर, हरे रंग के विभिन्न प्रजाति के सांप और तक्षक नाग शामिल हैं. सोमवार की दोपहर एक मर्तबा फिर तक्षक नाग वाल्मिकीनगर के टंकी बाजार में अवस्थित मछली बाजार में पहुंच गया.
वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा:इस सांप को देखकर लोगों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी. जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक कुछ स्थानीय लोगों ने बांस बल्ले की सहायता से सांप को पकड़ लिया और फिर वन विभाग ने उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया.