झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के अखाड़ों में रामनवमी की तैयारी शुरू, मंदिरों में तलवारबाजी की दी जा रही ट्रेनिंग - Ram Navami 2024 - RAM NAVAMI 2024

Sword fight training in Ranchi. रांची के अखाड़ों में रामनवमी की तैयारी शुरू हो गयी है. मंदिरों में तलवारों और पारंपरिक हथियारों को चलाने का अभ्यास कराया जा रहा है. अखाड़ों और समितियों के लोग भी कई खास तैयारियां कर रहे हैं.

Sword fight training in Ranchi
Sword fight training in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 5, 2024, 1:53 PM IST

अखाड़ों में रामनवमी की तैयारी शुरू

रांची: देशभर में 17 मार्च को रामनवमी मनाई जायेगी. जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. राजधानी रांची में भी रामनवमी से पहले सभी अखाड़े और समिति के लोग तैयारी कर रहे हैं. रांची महावीर मंडल ने जिले के सभी अखाड़ों के अध्यक्षों और सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं. जिसके बाद सभी अखाड़े सदस्य गाइडलाइन के अनुसार तैयारी में जुटे हुए हैं.

महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष सह वरिष्ठ सदस्य राजीव रंजन मिश्र कहते हैं कि जिले में करीब 600 अखाड़े हैं, जो 17 मार्च को अपने झंडे के साथ रांची के अल्बर्ट एक्का चौक जायेंगे केवल उन्हीं अखाड़ों को लाइसेंस प्राप्त है. हालांकि, सभी अखाड़ों के लोग अपना जुलूस लेकर तपोवन मंदिर तक जाएंगे. उन्होंने बताया कि 9 मार्च से सभी अखाड़ों में तलवारबाजी का परीक्षण भी शुरू कर दिया जाएगा, कई अखाड़ों में अभी से ही तलवारबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया गया है.

मालूम हो कि रामनवमी के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस में बड़े पैमाने पर हथियारों का प्रदर्शन होता है. लोग अपने घरों में रखे पारंपरिक हथियारों को लेकर जुलूस में निकलते हैं. तलवारबाजी और लाठीबाजी की कला दिखाकर लोगों का मनोरंजन किया जाता है. कृष्णा सेन सुमन का कहना है कि तलवारबाजी कार्यक्रम और हथियारों का प्रदर्शन इसलिए किया जाता है ताकि लोगों के बीच यह संदेश जा सके कि तलवारबाजी की कला से आम आदमी विषम स्थिति में अपनी सुरक्षा करने में सक्षम रहे.

गंगानगर मंदिर के वरिष्ठ सदस्य कमलेश आर्य कहते हैं कि इस क्षेत्र की रामनवमी बहुत भव्य होती है. इसीलिए अभी से तलवारबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर दी गई है, ताकि लोग गंगानगर मंदिर समिति की तलवारबाजी देख आनंदित हो उठें. साथ ही उन्होंने बताया कि युवाओं को तलवारबाजी का प्रशिक्षण देने के लिए संघ समेत अन्य संस्थाओं और संगठनों के लोग मंदिर समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने आते हैं.

यह भी पढ़ें:ईद और रामनवमी को लेकर धनबाद में शांति समिति की बैठक, डीसी ने की त्योहार के दौरान गैर राजनीतिक जुलूस निकालने की अपील - Eid and Ram Navami 2024

यह भी पढ़ें:हजारीबाग की विश्व प्रसिद्ध रामनवमी महापर्व का आगाज, धूमधाम से निकाला गया पहला मंगला जुलूस, जय श्री राम के घोष से गूंज उठा शहर - Mangala procession in Hazaribag

यह भी पढ़ें:हजारीबाग में 100 साल पुराने रामनवमी जुलूस की तैयारी शुरू, बड़ा अखाड़ा में शुक्रवार को होगा रामनवमी महासमिति अध्यक्ष का चुनाव - Hazaribag Ram Navami Julus

ABOUT THE AUTHOR

...view details