हिसार:भारत के खेल मंत्रालय की और से खेल पुरस्कारों की घोषणा की गई है. घोषणा के मुताबिक हरियाणा और पंजाब के खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाएंगे. हिसार के घिराए गांव की रहने वाली अंतराराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी स्वीटी बूरा को केंद्र सरकार की ओर से अर्जुन अवार्ड दिया जाएगा. इसकी जानकारी के बाद स्वीटी बूरा के घर में खुशी का माहौल है. स्वीटी के पिता महेंद्र सिंह ने अर्जुन अवॉर्ड की घोषणा होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी, स्वीटी के खेल प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया.
ऐसे हुई शुरुआत:हिसार सेक्टर-4 में रहने वाले अतंराराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी स्वीटी बूरा के पिता महेंद्र सिंह से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि स्वीटी हिसार साई खेल में कबड्डी खेल के लिए गई थी, लेकिन वहां कबड्डी नहीं होती थी. तब स्वीटी ने वहां पर बॉक्सिंग खेल के लिए ट्रायल दिया. तब से वो मुक्केबाजी कर रही है. खेल में लगातार वो मेहनत कर रही है. उसने कई मेडल जीते हैं. स्वीटी का हिसार खेल साई सेंटर में एडमिशन हो गया. यहां उसने जमकर मेहनत की. अर्जुन अवॉर्ड मिलने की जानकारी के बाद उसके मामा के घर में खुशी का माहौल है. उसके मामा ने ही स्वीटी को खेल में लाया था.
पुरस्कार मिलने पर जतायी खुशी: अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने पर मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने कहा, "मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. मैं देश के लिए और अधिक पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी. मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं अपने देश का नाम रोशन करती रहूं."