ETV Bharat / state

हरियाणा के अंबाला में अग्निवीर भर्ती रैली, इन 7 जिलों के उम्मीदवार ले सकेंगे हिस्सा, नोट कर लें तारीख - AGNIVEER RECRUITMENT

हरियाणा के अंबाला में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन फरवरी महीने में होने जा रहा है.

AGNIVEER RECRUITMENT
अंबाला में अग्निवीर भर्ती रैली (File photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 6, 2025, 10:52 PM IST

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में आर्मी की अग्निवीर भर्ती का दूसरा चरण होने जा रहा है. भर्ती में महिलाओं और पुरुषों दोनों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा. आगामी 4 से 8 फरवरी तक अम्बाला कैंट के खडगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण फिजिकल एवं मेडिकल का आयोजन किया जाएगा.

इस भर्ती प्रक्रिया में हरियाणा के अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के वे पुरुष अभ्यर्थी भाग लेंगे जो प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए हैं.

आर्मी वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड : एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण के सभी चयनित अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 20 दिसम्बर 2024 को जारी कर दिये गये हैं. ऐसे सभी उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन आईडी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

महिलाओं की भर्ती 9 फरवरी से : इसी प्रकार से 9 फरवरी से 10 फरवरी तक इसी स्थल पर दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ की अग्निवीर महिला (मिलिट्री पुलिस) अभ्यर्थियों की भी भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा. इनके एडमिट कार्ड शीघ्र ही जारी किए जाएंगे. प्रवक्ता ने आगे बताया कि किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आती हैं तो मुख्यालय भर्ती कार्यालय अम्बाला के जानकारी कक्ष में प्रातः: 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच में संपर्क कर सकते हैं, ताकि आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके.

ये भी पढ़ें :

हरियाणा में अग्निवीर भर्ती शुरू, 4 जिलों से पहुंचे युवा, 14 नवंबर तक जारी रहेगी प्रक्रिया - AGNIVEER ARMY RECRUITMENT

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में आर्मी की अग्निवीर भर्ती का दूसरा चरण होने जा रहा है. भर्ती में महिलाओं और पुरुषों दोनों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा. आगामी 4 से 8 फरवरी तक अम्बाला कैंट के खडगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण फिजिकल एवं मेडिकल का आयोजन किया जाएगा.

इस भर्ती प्रक्रिया में हरियाणा के अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के वे पुरुष अभ्यर्थी भाग लेंगे जो प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए हैं.

आर्मी वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड : एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण के सभी चयनित अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 20 दिसम्बर 2024 को जारी कर दिये गये हैं. ऐसे सभी उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन आईडी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

महिलाओं की भर्ती 9 फरवरी से : इसी प्रकार से 9 फरवरी से 10 फरवरी तक इसी स्थल पर दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ की अग्निवीर महिला (मिलिट्री पुलिस) अभ्यर्थियों की भी भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा. इनके एडमिट कार्ड शीघ्र ही जारी किए जाएंगे. प्रवक्ता ने आगे बताया कि किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आती हैं तो मुख्यालय भर्ती कार्यालय अम्बाला के जानकारी कक्ष में प्रातः: 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच में संपर्क कर सकते हैं, ताकि आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके.

ये भी पढ़ें :

हरियाणा में अग्निवीर भर्ती शुरू, 4 जिलों से पहुंचे युवा, 14 नवंबर तक जारी रहेगी प्रक्रिया - AGNIVEER ARMY RECRUITMENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.