पलवल: हरियाणा के पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई. क्रॉस फायरिंग में 2 बदमाश घायल हो गए. सीआईए इंचार्ज को भी गोली लगी है. लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण उनकी जान बच गई. वहीं, डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा ने बताया कि पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में सीआईए पलवल ने आदतन अपराधी-हत्या, लूट, डकैती, चोरी व सरेआम गोली चलाने की संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग: पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंडकटी-सेवली रोड पर फैक्ट्री के पास एक खाली पड़े प्लाट के कमरे में तीन-चार लड़के हैं, जिनके पास हथियार हैं, जो किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिनमें से एक राजस्थान का बदमाश भी है. जिस पर काफी केस पहले से ही दर्ज हैं. सूचना का आधार पर थाना मुंडकटी की एक अन्य टीम के साथ पुलिस द्वारा दबिश दी गई, तो वहां मौजूद 4 युवकों में से 2-3 बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
CIA इंचार्ज को लगी गोली: मुठभेड़ के दौरान गोली सीआईए पलवल प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. पुलिस पार्टी ने वार्निंग देते हुए आत्म रक्षा व आरोपियों को काबू करने के लिए 2 राउंड फायर किए.जिसके चलते दो आरोपियों के पैर में गोली लगने से वे घायल हुए और दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. काबू किए गए बदमाश राजस्थान व हरियाणा निवासी हैं. दोनों आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 2 अवैध देसी कट्टा, 5 कारतूस व 3 चले हुए खोल कारतूस बरामद हुए हैं.
बदमाशों पर संगीन केस दर्ज: घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. राजस्थान के कुख्यात पर 19 संगीन मामले दर्ज हैं. जबकि दूसरे बदमाश पर भी गुरुग्राम-पलवल और फरीदाबाद के अलग-अलग थानों में मादक पदार्थ तस्करी, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखना, मारपीट के 13 संगीन मामले दर्ज हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेकर पुलिस वारदातों को लेकर पूछताछ करेगी. फरार आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है. जिनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है, तो वे भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड में 8 गिरफ्तार, 15 करोड़ से ज्यादा की ठगी को दे चुके हैं अंजाम
ये भी पढ़ें: 10 जनवरी को देश के किसान केंद्र सरकार का करेंगे अर्थी दहन, सरवन सिंह पंधेर का ऐलान