सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद कांग्रेस ने गड़बड़ी आरोप लगाकर चुनाव आयोग से कुछ सीटों पर दोबारा काउंटिंग की मांग की थी. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखित में शिकायत देकर सिरसा जिले की रानियां विधानसभा सीट पर काउंटिंग की मांग की थी. कांग्रेस की इस शिकायत को चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया है. अब चुनाव आयोग रानियां विधानसभा के 9 बूथों पर ईवीएम की चेकिंग और वेरिफिकेशन करेगा.
ईवीएम की चेकिंग और वेरिफिकेशन करेगा चुनाव आयोग: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में सिरसा की रानियां विधानसभा सीट पर कांग्रेस और इनेलो यानी इंडियन नेशनल लोक दल के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र को हराकर इनेलो के अर्जुन चौटाला ने इस सीट से जीत हासिल की थी. वो 4191 वोटों के मार्जिन से जीते थे. हार के बाद कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र कंबोज ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर कुछ बूथों पर गड़बड़ी की आशंका जताई थी और दोबारा काउंटिंग की मांग की थी.
कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान: चुनाव आयोग ने सर्व मित्र कंबोज की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दोबारा से रनियां विधानसभा के 9 बूथों पर ईवीएम की चेकिंग और वेरिफिकेशन का फैसला किया है. इसके अलावा कांग्रेस नेताओं ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में भी चुनाव को लेकर रिट-पिटीशन भी दाखिल की है कि विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी हुई है. इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट में भी कांग्रेस के कई उम्मीदवारों की तरफ से याचिका दायर की गई है.