SUV Car Sales MP Rural Areas:दिवाली के त्योहार पर वाहनों की बिक्री हर साल नए रिकॉर्ड बनाती है. लेकिन अब केवल कार नहीं बल्कि लग्जरी और एसयूवी कारें खरीदने का ट्रेंड छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ गया है. मध्य प्रदेश के छोटे शहरों की बात करें तो छोटी कारों के मुकाबले एसयूवी या 10 लाख रुपए से अधिक मूल्य की लग्जरी कार खरीदने में लोगों का रुझान इस त्यौहार सीजन में देखा गया है. भोपाल, इंदौर , ग्वालियर और जबलपुर को छोड़कर छोटे शहरों में इस दिवाली पर करीब 7000 कारें बिकी हैं. जिसमें 40 प्रतिशत वाहन एसयूवी बिके हैं. खासबात यह है कि उच्च आय वर्ग द्वारा लग्जरी कार और एसयूवी खरीदी जाती हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में भी एसयूवी कार खरीदना लोगों की पहली पसंद बन गया है.
शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में एसयूवी की डिमांड
रतलाम, मंदसौर और नीमच जैसे छोटे शहरों की बात करें तो यहां ग्राहक 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य की कारें खरीदना पसंद कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में भी इस बार जमकर एसयूवी की खरीदी की जा रही है. ऑटो सेक्टर के एक्सपर्ट सिद्धांत डोडिया बताते हैं कि मध्य प्रदेश के छोटे शहरों में ग्राहकों को 10 लाख से अधिक मूल्य की कारें पसंद आ रही हैं. अब लोगों को केवल कार नहीं बल्कि स्पोर्टी लुक, फीचर्स और आरामदायक सफर वाली कार चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी कारें ज्यादा पसंद आ रही हैं. रतलाम में कार शोरूम के मैनेजर हिमांशु सोनीके अनुसार "शहर के मुकाबले इस बार ग्रामीण क्षेत्र में अधिक एसयूवी वाहन खरीदे गए हैं."