चित्तौड़गढ़. बिजली विभाग के एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. चिकित्सकों ने जहरीले पदार्थ से तबीयत बिगड़ना बताते हुए कोतवाली पुलिस को बुला लिया. मामला उस समय अटक गया, जब परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. जबकि पुलिस पोस्टमार्टम कराने पर अड़ गई. इसके चलते दोपहर तक शव मुर्दाघर में ही पड़ा रहा. बाद में परिजन पोस्टमार्टम करने पर राजी हुए.
गांधीनगर सेक्टर 5 निवासी और विद्युत वितरण निगम की वाणिज्यिक शाखा में कार्यरत 38 वर्षीय चंद्रकांत पुत्र मोहनलाल राजोरा की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल लाया गया. परिवार के लोगों का कहना है कि चंद्रकांत को उल्टियां होने लगी और जी घबराने लगा. चिकित्सकों ने जांच के बाद जहरीले पदार्थ से तबीयत खराब होना मानते हुए गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कर लिया. जिसकी देर रात इलाज के दरमियान मृत्यु हो गई. मूलत रिंगस जयपुर के रहने वाले चंद्रकांत के परिवार के लोग भी शुक्रवार सुबह अस्पताल पहुंच गए.
पढ़ें:विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, पीहर पक्ष ने लगाए ये आरोप - dowry murder in dholpur
सूचना पर गांधीनगर चौकी प्रभारी, सहायक पुलिस उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने की बात कही, तो पत्नी ने साफ इनकार कर दिया. नतीजतन, दोपहर तक शव नहीं उठाया जा सका. पुलिसकर्मी मौके पर ही डटे रहे. श्रमिक नेता विमल जैन का कहना था कि परिवार के लोग पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते. ऐसे में एक आवेदन पर शव रिलीज किया जा सकता है. जबकि सहायक पुलिस उप निरीक्षक का कहना था कि भर्ती फॉर्म में डॉक्टरों द्वारा पॉइजन केस लिखा हुआ है. इस कारण पोस्टमार्टम करना जरूरी है. करीब 3 बजे पत्नी सहित परिवार के लोग पोस्टमार्टम कराने पर सहमत हो गए.