पटनाःराज्यसभा सांसद सहभाजपा नेता सुशील कुमार मोदी बुधवार की शाम दिल्ली में कैंसर की जांच कराकर पटना लौटे. वे काफी गंभीर रूप से बीमार नजर आए. एयरपोर्ट से गाड़ी तक उन्हें व्हीलचेयर के सहारे लाया गया. सुशील मोदी दिल्ली में एम्स में इलाज कराने के लिए गए थे.
6 माह से कैंसर से संघर्षः सुशील कुमार मोदी पिछले 6 माह से कैंसर से जूझ रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर जानकारी दी कि "पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. PM को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित."
पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे समर्थकः बुधवार की शाम दिल्ली से लौटने के दौरान साथ में उनकी पत्नी भी मौजूद रही. सुशील मोदी काफी लंबे समय से इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं. संभवतः रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स गए थे. बुधवार को दिल्ली से लौटने के दौरान पटना एयरपोर्ट में काफी संख्या में उनसे समर्थक और नेता हाल जानने के लिए पहुंचे.
नेताओं में मायूसीः सुशील मोदी की तबीतय खराब होने की जानकारी जैसे ही मिली राजनीतिक गलियारे में मायूसी छा गई. बिहार के साथ साथ पूरे देश के नेता सुशील मोदी के स्वास्थ्य बेहतर होने की कामना की. पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने भगवान से गंभीर बीमारी से लड़ने की शक्ति देने की प्रार्थना की.
'लालू प्रसाद ने कहा जल्द ठीक होंगे': सुशील मोदी के ट्वीट करने के बाद बिहार के राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी काफी दुख जताया. उन्होंने कहा कि "भाई की तबीतय के बारे में जानकर दुखी हूं." तेजस्वी यादव ने भी कहा कि "सुशील मोदी जी जल्द स्वस्थ हो यही कामना करते हैं." राजद के नेता शिवानंद तिवारी ने भी ट्वीट के जरिए सुशील मोदी को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
नेता और पत्रकारों ने स्वास्थ्य की कामनाः बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, तारकिशोर प्रसाद, नीतीश मिश्रा, सहित पूरे देश के नेता, पत्रकार और समर्थक सुशील मोदी की स्वास्थ्य ठीक होने के लिए भगवान से कामना की. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जल्दी ठीकर होकर सावर्जनिक सेवा और जन सेवा में आएं. आपसे युवाओं को सीखने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः'भाई की तबीयत खराब की खबर सुनकर दुख हुआ', लालू यादव ने सुशील मोदी के जल्द ठीक होने की कामना की - Sushil Modi Suffering From Cancer