हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुशील गुप्ता का पीएम पर निशाना, बोले- 'पिछली बार कोयला चोर को दिया टिकट, अब अवैध कॉलोनियां काटने वाले के सपोर्ट में क्या कहेंगे' - Sushil Gupta on PM Modi - SUSHIL GUPTA ON PM MODI

Sushil Gupta on PM Modi : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि पिछली बार कोयला चोर को टिकट दिया था और अब कॉलोनियां काटने वाले को टिकट दिया है. अब इस कॉलोनियां काटने वाले की सपोर्ट में क्या कहेंगे. साथ ही हरियाणा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल के ताले तोड़कर बाहर आ चुके हैं. अब हरियाणा की कमान वही संभालेंगे.

पीएम मोदी पर सुशील गुप्ता का निशाना
Sushil Gupta on PM Modi (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 15, 2024, 3:54 PM IST

Updated : Sep 15, 2024, 4:57 PM IST

Sushil Gupta on PM Modi (Etv Bharat)

करनाल:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता करनाल पहुंचे और उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली बार कोयला चोर को टिकट दिया था और अब एक अवैध कॉलोनियां काटने वाले कि स्पोर्ट में क्या कहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने पर कहा कि हरियाणा का शेर जेल के ताले तोड़कर बाहर आ चुका है.

पीएम मोदी पर सुशील गुप्ता का निशाना: सुशील गुप्ता ने ऐलान किया कि केजरीवाल हरियाणा की कमान संभालेंगे और चुनाव-प्रचार तेज करेंगे. उन्होंने एसवाईएल के मुद्दे पर सुशील गुप्ता ने कहा कि इसका फैसला देश के पीएम ने करना है. देश के संविधान के अनुसार उसका बंटवारा करना उनका काम है. वह आगे बढ़े और उसका फैसला करें. वही, कुरुक्षेत्र में पीएम की रैली पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार पीएम जब कुरुक्षेत्र आए थे, तो उनके द्वारा कोयला चोर के रुके मारे थे. अबकी बार आए तो क्या कहकर जाएंगे कि एक कॉलोनी काटने वाले को सपोर्ट करने के लिए आ रहे हैं.

हरियाणा सरकार को बताया किसानों का दुश्मन: सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि हरियाणा के 22 जिलों में से 16 जिले नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं. बेरोजगारी चरम पर है. ऐसा लगता है कि हरियाणा सरकार खुद नशे के कारोबार में लिप्त है. उन्होंने कहा कि हरियाणा कि बीजेपी सरकार ने किसानों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है. किसान आंदोलन में 750 किसानों ने शहादत दी उसके बावजूद एक भी शोक प्रस्ताव पारित नहीं कर पाए. पीएम ने झूठ बोलकर एमएसपी के नाम पर आंदोलन खत्म करवाया और संसद में एक बार भी एमएसपी का नाम नहीं लिया.

आम आदमी पार्टी की 5 गारंटियां: सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी 5 गारंटी के ऊपर अपना चुनाव लड़ रही है. दिल्ली और पंजाब के अंदर यह सारी गारंटी लागू की गई है. अब हरियाणा की बारी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के अंदर हरियाणा सरकार एक भ्रष्टाचारी सरकार बन चुकी है. प्रॉपर्टी आईडी फैमिली आईडी, पोर्टल के नाम पर व किसी भी सरकारी काम के लिए बिना पैसे से काम नहीं होता है.

'सरकार के ईशारों पर काम करती है सीबीआई': सुशील गुप्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि सीबीआई सरकार का तोता बन चुका है. जो सरकार बोलती है वही सीबीआई करती है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी अवैध थी और वो नहीं होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को व्यवस्था बदलने के नाम से जाना जाता है. हम सर्वे में नहीं आते लेकिन हम सरकार जरूर बनाते हैं.

ये भी पढ़ें:अंबाला कैंट से बसपा-इनेलो के उम्मीदवार ओंकार सिंह ने किया जीत का दावा, बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना - Omkar Singh on Ambala Cantt issue

ये भी पढ़ें:'आंगनबाड़ी-आशा वर्करों का मानदेय 21 हजार रुपये प्रतिमाह, सरकारी शिक्षण संस्थाओं की टीचिंग जॉब्स में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण' - Dushyant Chautala on MANIFESTO

Last Updated : Sep 15, 2024, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details