करनाल:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता करनाल पहुंचे और उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली बार कोयला चोर को टिकट दिया था और अब एक अवैध कॉलोनियां काटने वाले कि स्पोर्ट में क्या कहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने पर कहा कि हरियाणा का शेर जेल के ताले तोड़कर बाहर आ चुका है.
पीएम मोदी पर सुशील गुप्ता का निशाना: सुशील गुप्ता ने ऐलान किया कि केजरीवाल हरियाणा की कमान संभालेंगे और चुनाव-प्रचार तेज करेंगे. उन्होंने एसवाईएल के मुद्दे पर सुशील गुप्ता ने कहा कि इसका फैसला देश के पीएम ने करना है. देश के संविधान के अनुसार उसका बंटवारा करना उनका काम है. वह आगे बढ़े और उसका फैसला करें. वही, कुरुक्षेत्र में पीएम की रैली पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार पीएम जब कुरुक्षेत्र आए थे, तो उनके द्वारा कोयला चोर के रुके मारे थे. अबकी बार आए तो क्या कहकर जाएंगे कि एक कॉलोनी काटने वाले को सपोर्ट करने के लिए आ रहे हैं.
हरियाणा सरकार को बताया किसानों का दुश्मन: सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि हरियाणा के 22 जिलों में से 16 जिले नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं. बेरोजगारी चरम पर है. ऐसा लगता है कि हरियाणा सरकार खुद नशे के कारोबार में लिप्त है. उन्होंने कहा कि हरियाणा कि बीजेपी सरकार ने किसानों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है. किसान आंदोलन में 750 किसानों ने शहादत दी उसके बावजूद एक भी शोक प्रस्ताव पारित नहीं कर पाए. पीएम ने झूठ बोलकर एमएसपी के नाम पर आंदोलन खत्म करवाया और संसद में एक बार भी एमएसपी का नाम नहीं लिया.