फ़रीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है.
लड़की की गला काटकर हत्या : फ़रीदाबाद के डबुआ कॉलोनी के ए ब्लॉक में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. मृतक लड़की की मां ने बताया आरोपी पवन ने उनकी बेटी के साथ अप्रैल 2024 में छेड़छाड़ की थी. उस समय थाने में पुलिस को शिकायत दी गई जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पॉस्को एक्ट में जेल भेज दिया था, लेकिन अब 6 महीने पहले ही आरोपी बेल पर जेल से छूट कर आया था और वो उनके परिवार से रंजिश रखने लगा था. उसने कई बार उनके बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी थी और आज करीब 4 बजे उसकी बेटी पर हमला कर दिया गया.
शादी के लिए दबाव बना रहा था : मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी लड़की के घर के पास ही एक गली छोड़ दूसरी गली में रहता था. आरोपी लड़की से शादी करने का दबाव बनाता था. जेल से बेल पर आने के बाद भी लड़की का पीछा करके उससे शादी करने के लिए कहता था, लेकिन लड़की के बार-बार मना करने के बाद भी उसे जान से मारने की धमकी दिया करता था. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बॉडी को सिविल अस्पताल भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश जारी है. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस कब तक आरोपी को गिरफ्तार करती है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "बुलेट राजा" सैफ अली खान के पास गुरुग्राम में 800 करोड़ का पटौदी पैलेस, देखिए ठाठ बाट वाली इनसाइड फोटोज़
ये भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री की मुश्किलें बढ़ी, सुसाइड केस में हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुस्त और लापरवाह कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, तय वक्त से पहले रिटायर करेगी सरकार