ETV Bharat / state

Haryana Live news: कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए स्टार कैंपेनर की सूची जारी की, सोनीपत की फैक्ट्री में लगी आग, प्रदेश में दो दिनों की बारिश के बाद बढ़ी ठंड - HARYANA LIVE NEWS UPDATE

Haryana Live news
हरियाणा की ताजा खबरें (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 21, 2025, 6:13 AM IST

Updated : Feb 21, 2025, 5:16 PM IST

आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

5:13 PM, 21 Feb 2025 (IST)

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

जींद के गोहाना मार्ग पर निडानी गांव के पास तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार किसान की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया. मृतक की पहचान निडानी निवासी 40 वर्षीय अनिल के तौर पर हुई है. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया और अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है.

सड़क दुर्घटना में मौत
सड़क दुर्घटना में मौत (Etv Bharat)

5:09 PM, 21 Feb 2025 (IST)

भिवानी में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन

भिवानी के गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में लड़के और लड़कियों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन करवाया जा रहा है. इस चैंपियनशिप के तहत नेटबॉल के तीन इंवेंट करवाए जा रहे है, जिसमें 17वीं जूनियर राज्य स्तरीय ट्रेडिशनल नेटबॉल, तीसरी जूनियर राज्य स्तरीय फास्ट फाइव नेटबॉल तथा प्रथम जूनियर राज्य स्तरीय मिक्सड नेटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है, जो कि शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही. प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता दहिया ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन 17वीं जूनियर राज्य स्तरीय ट्रेडिशनल नेटबॉल की लडक़ों के वर्ग में सोनीपत ने पंचकूला को 28-11 के अंतर से, भिवानी ने जींद को 38-29 के अंतर से, कैथल ने सिरसा को 26-18 के अंतर से तथा रोहतक ने रेवाड़ी को 30-9 के अंतर से हराया। वही लड़कियों के वर्ग में रोहतक ने पानीपत को 16-4 के अंतर से, कैथल ने रेवाड़ी को 20-15 के अंतर से, सोनीपत ने जींद को 30-12 के अंतर से हराया. महासचिव बबीता ने बताया कि तीसरी जूनियर राज्य स्तरीय फास्ट फाइव नेटबॉल के लडक़ों के वर्ग में रोहतक ने कैथल को 26-23 के अंतर से, भिवानी ने पंचकूला को 12-7 के अंतर से जींद ने पानीपत को 22-17 के अंतर से हराया. वहीं लड़कियों के वर्ग में जींद ने पंचकूला को 11-7 के अंतर से तथा सोनीपत ने कैथल को 22-8 के अंतर से हराया. उन्होंने बताया कि प्रथम जूनियर राज्य स्तरीय मिक्सड नेटबॉल में भिवानी ने जींद को 23-18 से तथा रोहतक ने पानीपत को 18- 14 से हराया.

भिवानी में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन
भिवानी में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन (Etv Bharat)

4:54 PM, 21 Feb 2025 (IST)

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की पहल

भिवानी में रेलवे की ओर से ढेहर, मथुरा, कालका जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए साधारण श्रेणी के डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है. ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से भिवानी से खाटू श्याम मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी. तीनों ट्रेनों में एक-एक डिब्बे की अतिरिक्त बढ़ोतरी की गई है. वहीं हिसार से रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन में 5 डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है। इससे जिले के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी. दरअसल रेलवे की ओर से ट्रेनों में होने वाली भीड़ से यात्रियों को राहत देने के लिए अलग-अलग मार्ग पर डिब्बों में अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 59632/59631 रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी रेल सेवा में 28 फरवरी से 15 मार्च तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की जाएगी

4:49 PM, 21 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए स्टार कैंपेनर की सूची जारी की

हरियाणा कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए स्टार कैंपेनर की सूची जारी कर दी है. प्रदेशभर के लिए 30 नेताओं की सूची जारी की गई है. इसके साथ ही हर निगम के लिए अलग से स्टार कैंपेनर की सूची भी जारी की गयी है.

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार कैंपेनर
निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार कैंपेनर (Etv Bharat)

1:40 PM, 21 Feb 2025 (IST)

प्रदेश में हरियाणा साक्षी संरक्षण योजना 2025 की शुरूआत

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. राज्य में गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक नई योजना “हरियाणा साक्षी संरक्षण योजना, 2025” शुरू की है. गृह विभाग द्वारा इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

1:40 PM, 21 Feb 2025 (IST)

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड परीक्षा के प्रवेश-पत्र किए लाईव

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली डीएलएड की रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षा के प्रवेश-पत्र वीरवार से लाईव कर दिए गए हैं. सभी संस्थान के प्राचार्य या मुखिया संस्था की लॉग इन आईडी से तिथि-पत्र अनुसार पात्र छात्र-अध्यापकों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड करना सुनिश्चित करें. डीएलएड प्रवेश वर्ष 2020-2022, 2021-2023 के छात्र-अध्यापकों की मर्सी चांस एवं प्रवेश-वर्ष 2022-2024 प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व प्रवेश-वर्ष 2023-2025 प्रथम वर्ष की रि-अपीयर पात्र छात्र-अध्यापकों की परीक्षाएं 3 मार्च से आरंभ हो रही हैं. इस परीक्षा में करीब 5 हजार 70 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होंगे.

1:40 PM, 21 Feb 2025 (IST)

भिवानी में गंदा पानी पीने को मजबूर लोग

भिवानी : भिवानी के जनस्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते भिवानी के कृष्णा कालोनी के निवासी दूषित जल पीने को मजबूर हैं. कॉलोनीवालों का कहना है कि इस पानी को पीकर वे बीमार पड़ रहे हैं. कई बार उन्होंने इसकी शिकायत की. हालांकि पानी सप्लाई को दुरुस्त नहीं करवाया गया.

1:39 PM, 21 Feb 2025 (IST)

नूंह में मेडिकल कॉलेज के गेट के बाहर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

नूंह: जिले के राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस नाराज है. कांग्रेस के चार विधायकों ने मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है. साथ ही सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने चंद दिनों में ही मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं को बेहतर नहीं किया तो रमजान के महीने के बाद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे.

1:39 PM, 21 Feb 2025 (IST)

दिल्ली की तस्वीर बदलने की पूरी उम्मीद:सावित्री जिंदल

हिसार: हरियाणा के जींद जिले के नन्दगढ़ गांव के जिंदल परिवार की बेटी और दादरी के बौंदकलां गांव की बहू रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई देने के लिए सावित्री जिंदल ने फोन किया. इस बातचीत में सावित्री जिंदल ने रेखा गुप्ता की उपलब्धियों को लेकर गर्व व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह हरियाणा और विशेषकर जींद जिले के लिए गर्व का क्षण है, जब एक महिला मुख्यमंत्री के रूप में उभरी हैं.दिल्ली की तस्वीर बदलने की पूरी उम्मीद हैं.

1:39 PM, 21 Feb 2025 (IST)

विधायक चंद्रप्रकाश ने 18 गांवों में किया धन्यवादी दौरा

हिसार/आदमपुर मंडी : विधायक और सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने आदमपुर हलके के विभिन्न गांवों का दो दिवसीय धन्यवादी दौरा किया. इस दौरान विधायक ने गांव वालों से मुलाकात की. ग्रामीणों ने भी विधायक को पगड़ी, शॉल और फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक चंद्रप्रकाश को गांवों में व्याप्त समस्याओं से भी अवगत करवाया. इस पर विधायक ने उच्च अधिकारियों से बातचीत करके तुरंत समस्याओं के निपटान का आश्वासन दिया.

1:39 PM, 21 Feb 2025 (IST)

सोनीपत में पत्नी के हत्यारे को उम्रकैद की सजा

सोनीपत:अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ जसबीर सिंह की अदालत ने महिला की हत्या मामले में उसके पति को दोषी करार दिया है. अदालत ने दोषी को उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ ही दोषी पर 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना अदा न करने पर आरोपी को अतिरिक्त सजा भी भुगतनी होगी.

8:48 AM, 21 Feb 2025 (IST)

सोनीपत की फैक्ट्री में लगी आग

सोनीपत:सोनीपत के खरखोदा स्थित एक फैक्ट्री में देर रात आग लग गई. कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद फायर की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 6 घंटे के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक फैक्ट्री में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

8:05 AM, 21 Feb 2025 (IST)

हरियाणा सीएम की सुरक्षा में चूक

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. चंडीगढ़ में आधी रात को दोनों का काफिला 15 मिनट तक सड़क पर खड़ा रहा. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि पंजाब भवन के आगे गेट पर ताला था. हालांकि कुछ देर बाद गेट को खुलवाकर काफिला हरियाणा भवन की तरफ गया. मामले में अधिकारियों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

8:04 AM, 21 Feb 2025 (IST)

हरियाणा में दो दिनों की बारिश के बाद बढ़ी ठंड

चंडीगढ़: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण प्रदेश में दो दिनों तक बारिश होती रही. बारिश के बाद शुक्रवार ठंड में बढ़त देखने को मिली. कई जिलों में शीतलहर चलने के साथ ही धुंध छाया रहा. बीते दिन कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई थी.

8:04 AM, 21 Feb 2025 (IST)

जींद में रिश्वतखोर एक्सईएन को पांच साल कैद की सजा

जींद: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयवीर हुड्डा की अदालत ने गुरुवार को तीन साल पहले रिश्वतखोरी मामले में सजा सुनाई है. अदालत ने तीन साल पहले 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े सिंचाई विभाग के एक्सईएन बनारसी दास को पांच साल की सजा और 70 हजार रुपये जुर्माना सुनाया है.

8:04 AM, 21 Feb 2025 (IST)

भिवानी में चार दिवसीय जूनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल चैंपियनशिप का हुआ आगाज

भिवानी : जिला के गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में लड़के और लड़कियों की 17वीं जूनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल चैंपियनशिप, तीसरी जूनियर राज्य स्तरीय फास्ट फाइव नेटबॉल चैंपियनशिप और प्रथम जूनियर राज्य स्तरीय मिक्सड नेटबॉल चैंपियनशिप गुरुवार से शुरू हुई. चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों के लड़के लड़की शामिल हुए. 17वीं जूनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल चैंपियनशिप में लड़के वर्ग में पंचकूला ने पानीपत को, भिवानी ने हिसार को, सिरसा ने झज्जर को और रेवाड़ी ने महेंद्रगढ़ को हराया. वही लड़कियों के वर्ग में पानीपत में पंचकूला को, रेवाड़ी ने महेंद्रगढ़ को, भिवानी ने हिसार को तथा जींद ने सिरसा को हराया.

6:08 AM, 21 Feb 2025 (IST)

हिसार में मार्केटिंग बोर्ड के सचिव पर व्यापारियों को धमकाने का आरोप

हिसार : आदमपुर मंडी में मार्केटिंग बोर्ड के सचिव की मनमानी से स्थानीय व्यापारी काफी परेशान हैं. व्यापारियों के काम होने की अपेक्षा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. अपनी मांगों को लेकर आदमपुर मंडी के व्यापारियों ने बुधवार को मार्केटिंग बोर्ड के सचिव राहुल यादव से मुलाकात की. व्यापारियों का आरोप है कि इस दौरान मार्केटिंग सचिव ने उनकी मांगों को अनसुना करते हुए व्यापारियों से दुर्व्यवहार किया और व्यापारियों को धमकाया. इसके बाद आदमपुर व्यापार मंडल प्रधान नवीन बेनीवाल के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों ने एकत्र होकर आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश को फोन पर पूरे प्रकरण से अवगत करवाया.

6:07 AM, 21 Feb 2025 (IST)

सावित्री जिदंल को निकाय चुनाव प्रचार समिति में शामिल किया गया

हिसार: भाजपा ने हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर जिमेदारी सौपी है, जिसमें हिसार से केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, हिसार की विधायक सावित्री जिदंल, सुरेंद्र पूनिया, विधायक रणधीर पनिहार को सौंपी है. केद्रीय मंत्री मनोहर लाल को करनाल सीएम नायाब सैनी थानेसर, रावइद्रजीत गुरुग्राम कृष्णपाल गुर्जर को फरीदाबाद से सौंपी है. सावित्री जिदंल को चुनाव प्रचार के लिए बनी समिति में शामिल किया गया है. इसमें हिसार से पूर्व मंत्री रहे डा. कमल गुप्ता को प्रचार समिति में शामिल नहीं किया गया है. डॉ कमल गुप्ता को समिति से बाहर रखा गया है.

आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

5:13 PM, 21 Feb 2025 (IST)

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

जींद के गोहाना मार्ग पर निडानी गांव के पास तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार किसान की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया. मृतक की पहचान निडानी निवासी 40 वर्षीय अनिल के तौर पर हुई है. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया और अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है.

सड़क दुर्घटना में मौत
सड़क दुर्घटना में मौत (Etv Bharat)

5:09 PM, 21 Feb 2025 (IST)

भिवानी में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन

भिवानी के गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में लड़के और लड़कियों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन करवाया जा रहा है. इस चैंपियनशिप के तहत नेटबॉल के तीन इंवेंट करवाए जा रहे है, जिसमें 17वीं जूनियर राज्य स्तरीय ट्रेडिशनल नेटबॉल, तीसरी जूनियर राज्य स्तरीय फास्ट फाइव नेटबॉल तथा प्रथम जूनियर राज्य स्तरीय मिक्सड नेटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है, जो कि शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही. प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता दहिया ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन 17वीं जूनियर राज्य स्तरीय ट्रेडिशनल नेटबॉल की लडक़ों के वर्ग में सोनीपत ने पंचकूला को 28-11 के अंतर से, भिवानी ने जींद को 38-29 के अंतर से, कैथल ने सिरसा को 26-18 के अंतर से तथा रोहतक ने रेवाड़ी को 30-9 के अंतर से हराया। वही लड़कियों के वर्ग में रोहतक ने पानीपत को 16-4 के अंतर से, कैथल ने रेवाड़ी को 20-15 के अंतर से, सोनीपत ने जींद को 30-12 के अंतर से हराया. महासचिव बबीता ने बताया कि तीसरी जूनियर राज्य स्तरीय फास्ट फाइव नेटबॉल के लडक़ों के वर्ग में रोहतक ने कैथल को 26-23 के अंतर से, भिवानी ने पंचकूला को 12-7 के अंतर से जींद ने पानीपत को 22-17 के अंतर से हराया. वहीं लड़कियों के वर्ग में जींद ने पंचकूला को 11-7 के अंतर से तथा सोनीपत ने कैथल को 22-8 के अंतर से हराया. उन्होंने बताया कि प्रथम जूनियर राज्य स्तरीय मिक्सड नेटबॉल में भिवानी ने जींद को 23-18 से तथा रोहतक ने पानीपत को 18- 14 से हराया.

भिवानी में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन
भिवानी में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन (Etv Bharat)

4:54 PM, 21 Feb 2025 (IST)

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की पहल

भिवानी में रेलवे की ओर से ढेहर, मथुरा, कालका जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए साधारण श्रेणी के डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है. ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से भिवानी से खाटू श्याम मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी. तीनों ट्रेनों में एक-एक डिब्बे की अतिरिक्त बढ़ोतरी की गई है. वहीं हिसार से रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन में 5 डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है। इससे जिले के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी. दरअसल रेलवे की ओर से ट्रेनों में होने वाली भीड़ से यात्रियों को राहत देने के लिए अलग-अलग मार्ग पर डिब्बों में अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 59632/59631 रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी रेल सेवा में 28 फरवरी से 15 मार्च तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की जाएगी

4:49 PM, 21 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए स्टार कैंपेनर की सूची जारी की

हरियाणा कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए स्टार कैंपेनर की सूची जारी कर दी है. प्रदेशभर के लिए 30 नेताओं की सूची जारी की गई है. इसके साथ ही हर निगम के लिए अलग से स्टार कैंपेनर की सूची भी जारी की गयी है.

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार कैंपेनर
निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार कैंपेनर (Etv Bharat)

1:40 PM, 21 Feb 2025 (IST)

प्रदेश में हरियाणा साक्षी संरक्षण योजना 2025 की शुरूआत

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. राज्य में गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक नई योजना “हरियाणा साक्षी संरक्षण योजना, 2025” शुरू की है. गृह विभाग द्वारा इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

1:40 PM, 21 Feb 2025 (IST)

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड परीक्षा के प्रवेश-पत्र किए लाईव

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली डीएलएड की रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षा के प्रवेश-पत्र वीरवार से लाईव कर दिए गए हैं. सभी संस्थान के प्राचार्य या मुखिया संस्था की लॉग इन आईडी से तिथि-पत्र अनुसार पात्र छात्र-अध्यापकों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड करना सुनिश्चित करें. डीएलएड प्रवेश वर्ष 2020-2022, 2021-2023 के छात्र-अध्यापकों की मर्सी चांस एवं प्रवेश-वर्ष 2022-2024 प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व प्रवेश-वर्ष 2023-2025 प्रथम वर्ष की रि-अपीयर पात्र छात्र-अध्यापकों की परीक्षाएं 3 मार्च से आरंभ हो रही हैं. इस परीक्षा में करीब 5 हजार 70 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होंगे.

1:40 PM, 21 Feb 2025 (IST)

भिवानी में गंदा पानी पीने को मजबूर लोग

भिवानी : भिवानी के जनस्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते भिवानी के कृष्णा कालोनी के निवासी दूषित जल पीने को मजबूर हैं. कॉलोनीवालों का कहना है कि इस पानी को पीकर वे बीमार पड़ रहे हैं. कई बार उन्होंने इसकी शिकायत की. हालांकि पानी सप्लाई को दुरुस्त नहीं करवाया गया.

1:39 PM, 21 Feb 2025 (IST)

नूंह में मेडिकल कॉलेज के गेट के बाहर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

नूंह: जिले के राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस नाराज है. कांग्रेस के चार विधायकों ने मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है. साथ ही सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने चंद दिनों में ही मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं को बेहतर नहीं किया तो रमजान के महीने के बाद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे.

1:39 PM, 21 Feb 2025 (IST)

दिल्ली की तस्वीर बदलने की पूरी उम्मीद:सावित्री जिंदल

हिसार: हरियाणा के जींद जिले के नन्दगढ़ गांव के जिंदल परिवार की बेटी और दादरी के बौंदकलां गांव की बहू रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई देने के लिए सावित्री जिंदल ने फोन किया. इस बातचीत में सावित्री जिंदल ने रेखा गुप्ता की उपलब्धियों को लेकर गर्व व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह हरियाणा और विशेषकर जींद जिले के लिए गर्व का क्षण है, जब एक महिला मुख्यमंत्री के रूप में उभरी हैं.दिल्ली की तस्वीर बदलने की पूरी उम्मीद हैं.

1:39 PM, 21 Feb 2025 (IST)

विधायक चंद्रप्रकाश ने 18 गांवों में किया धन्यवादी दौरा

हिसार/आदमपुर मंडी : विधायक और सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने आदमपुर हलके के विभिन्न गांवों का दो दिवसीय धन्यवादी दौरा किया. इस दौरान विधायक ने गांव वालों से मुलाकात की. ग्रामीणों ने भी विधायक को पगड़ी, शॉल और फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक चंद्रप्रकाश को गांवों में व्याप्त समस्याओं से भी अवगत करवाया. इस पर विधायक ने उच्च अधिकारियों से बातचीत करके तुरंत समस्याओं के निपटान का आश्वासन दिया.

1:39 PM, 21 Feb 2025 (IST)

सोनीपत में पत्नी के हत्यारे को उम्रकैद की सजा

सोनीपत:अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ जसबीर सिंह की अदालत ने महिला की हत्या मामले में उसके पति को दोषी करार दिया है. अदालत ने दोषी को उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ ही दोषी पर 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना अदा न करने पर आरोपी को अतिरिक्त सजा भी भुगतनी होगी.

8:48 AM, 21 Feb 2025 (IST)

सोनीपत की फैक्ट्री में लगी आग

सोनीपत:सोनीपत के खरखोदा स्थित एक फैक्ट्री में देर रात आग लग गई. कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद फायर की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 6 घंटे के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक फैक्ट्री में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

8:05 AM, 21 Feb 2025 (IST)

हरियाणा सीएम की सुरक्षा में चूक

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. चंडीगढ़ में आधी रात को दोनों का काफिला 15 मिनट तक सड़क पर खड़ा रहा. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि पंजाब भवन के आगे गेट पर ताला था. हालांकि कुछ देर बाद गेट को खुलवाकर काफिला हरियाणा भवन की तरफ गया. मामले में अधिकारियों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

8:04 AM, 21 Feb 2025 (IST)

हरियाणा में दो दिनों की बारिश के बाद बढ़ी ठंड

चंडीगढ़: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण प्रदेश में दो दिनों तक बारिश होती रही. बारिश के बाद शुक्रवार ठंड में बढ़त देखने को मिली. कई जिलों में शीतलहर चलने के साथ ही धुंध छाया रहा. बीते दिन कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई थी.

8:04 AM, 21 Feb 2025 (IST)

जींद में रिश्वतखोर एक्सईएन को पांच साल कैद की सजा

जींद: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयवीर हुड्डा की अदालत ने गुरुवार को तीन साल पहले रिश्वतखोरी मामले में सजा सुनाई है. अदालत ने तीन साल पहले 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े सिंचाई विभाग के एक्सईएन बनारसी दास को पांच साल की सजा और 70 हजार रुपये जुर्माना सुनाया है.

8:04 AM, 21 Feb 2025 (IST)

भिवानी में चार दिवसीय जूनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल चैंपियनशिप का हुआ आगाज

भिवानी : जिला के गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में लड़के और लड़कियों की 17वीं जूनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल चैंपियनशिप, तीसरी जूनियर राज्य स्तरीय फास्ट फाइव नेटबॉल चैंपियनशिप और प्रथम जूनियर राज्य स्तरीय मिक्सड नेटबॉल चैंपियनशिप गुरुवार से शुरू हुई. चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों के लड़के लड़की शामिल हुए. 17वीं जूनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल चैंपियनशिप में लड़के वर्ग में पंचकूला ने पानीपत को, भिवानी ने हिसार को, सिरसा ने झज्जर को और रेवाड़ी ने महेंद्रगढ़ को हराया. वही लड़कियों के वर्ग में पानीपत में पंचकूला को, रेवाड़ी ने महेंद्रगढ़ को, भिवानी ने हिसार को तथा जींद ने सिरसा को हराया.

6:08 AM, 21 Feb 2025 (IST)

हिसार में मार्केटिंग बोर्ड के सचिव पर व्यापारियों को धमकाने का आरोप

हिसार : आदमपुर मंडी में मार्केटिंग बोर्ड के सचिव की मनमानी से स्थानीय व्यापारी काफी परेशान हैं. व्यापारियों के काम होने की अपेक्षा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. अपनी मांगों को लेकर आदमपुर मंडी के व्यापारियों ने बुधवार को मार्केटिंग बोर्ड के सचिव राहुल यादव से मुलाकात की. व्यापारियों का आरोप है कि इस दौरान मार्केटिंग सचिव ने उनकी मांगों को अनसुना करते हुए व्यापारियों से दुर्व्यवहार किया और व्यापारियों को धमकाया. इसके बाद आदमपुर व्यापार मंडल प्रधान नवीन बेनीवाल के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों ने एकत्र होकर आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश को फोन पर पूरे प्रकरण से अवगत करवाया.

6:07 AM, 21 Feb 2025 (IST)

सावित्री जिदंल को निकाय चुनाव प्रचार समिति में शामिल किया गया

हिसार: भाजपा ने हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर जिमेदारी सौपी है, जिसमें हिसार से केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, हिसार की विधायक सावित्री जिदंल, सुरेंद्र पूनिया, विधायक रणधीर पनिहार को सौंपी है. केद्रीय मंत्री मनोहर लाल को करनाल सीएम नायाब सैनी थानेसर, रावइद्रजीत गुरुग्राम कृष्णपाल गुर्जर को फरीदाबाद से सौंपी है. सावित्री जिदंल को चुनाव प्रचार के लिए बनी समिति में शामिल किया गया है. इसमें हिसार से पूर्व मंत्री रहे डा. कमल गुप्ता को प्रचार समिति में शामिल नहीं किया गया है. डॉ कमल गुप्ता को समिति से बाहर रखा गया है.

Last Updated : Feb 21, 2025, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.