दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: डिलीवरी करने के दौरान चालक ने 80 मोबाइल फोन किए गायब, पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा - चालक ने 80 मोबाइल फोन किए गायब

Mobile phone theft case: मोबाइल फोन की खेप की डिलीवरी करने के दौरान 80 मोबाइल फोन गायब करने के मामले में सूरजपुर थाना पुलिस ने चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

चालक ने 80 मोबाइल फोन किए गायब
चालक ने 80 मोबाइल फोन किए गायब

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 6:03 PM IST

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना पुलिस ने 80 मोबाइल फोन चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 72 मोबाइल फोन बरामद किए है जिनकी कीमत लगभग साढ़े 13 लाख के करीब है. वहीं आठ फोन अभी भी बरामद नहीं किए गए हैं जिनके लिए पुलिस की टीम में जुटी हुई है.

दरअसल, 20 फरवरी को शैडोफैक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर ने सूरजपुर पुलिस में शिकायत दरज् कराई. मैनेजर ने बताया कि सैमसंग कंपनी के 80 मोबाइल फोन A15 5G को डिलीवरी करते समय गायब कर दिया गया. मैनेजर ने कंपनी के ड्राइवर पर शक जाहिर करते हुए पुलिस से शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें :फर्जी वीजा मामले में 15 साल से फरार महिला को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि सूरजपुर पुलिस व सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से 48 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह का मास्टरमाइंड राजस्थान का रहने वाला रवि गौड़ है जो वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के लखनावली गांव में किराए पर रहता था और शैडोफैक्स कंपनी में चालक था. उसने अपने दो अन्य दोस्तों राजस्थान निवासी दिनेश और अनिल कुमार के साथ मिलकर कंपनी से 80 मोबाइल फोन गायब कर दिए. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच करते हुए तीनों शातिर चोरों को शुक्रवार को मुबारकपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से गायब किए गए 72 मोबाइल बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें :केशवपुरम इलाके के अनाज मंडी के कैशियर से गन पॉइंट पर 25 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details