एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना पुलिस ने 80 मोबाइल फोन चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 72 मोबाइल फोन बरामद किए है जिनकी कीमत लगभग साढ़े 13 लाख के करीब है. वहीं आठ फोन अभी भी बरामद नहीं किए गए हैं जिनके लिए पुलिस की टीम में जुटी हुई है.
दरअसल, 20 फरवरी को शैडोफैक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर ने सूरजपुर पुलिस में शिकायत दरज् कराई. मैनेजर ने बताया कि सैमसंग कंपनी के 80 मोबाइल फोन A15 5G को डिलीवरी करते समय गायब कर दिया गया. मैनेजर ने कंपनी के ड्राइवर पर शक जाहिर करते हुए पुलिस से शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें :फर्जी वीजा मामले में 15 साल से फरार महिला को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि सूरजपुर पुलिस व सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से 48 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह का मास्टरमाइंड राजस्थान का रहने वाला रवि गौड़ है जो वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के लखनावली गांव में किराए पर रहता था और शैडोफैक्स कंपनी में चालक था. उसने अपने दो अन्य दोस्तों राजस्थान निवासी दिनेश और अनिल कुमार के साथ मिलकर कंपनी से 80 मोबाइल फोन गायब कर दिए. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच करते हुए तीनों शातिर चोरों को शुक्रवार को मुबारकपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से गायब किए गए 72 मोबाइल बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें :केशवपुरम इलाके के अनाज मंडी के कैशियर से गन पॉइंट पर 25 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस