रायपुर: सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और उसकी बेटी का कत्ल बदमाश ने घर में घुसकर कर दिया. रायपुर में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस की. पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये घटना खुल्लम खुल्ला कानून व्यवस्था का फेल होना दिखाता है. प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. सिंहदेव ने कहा कि सरकार के संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने से बच रही है. इसी का नतीजा है कि सूरजपुर जैसी घटनाएं हो रही हैं. रायपुर के राजीव भवन में हुए प्रेस कांफ्रेंस में सिंहदेव ने राज्य सरकार से हत्याओं पर जवाब तलब किया. पुलिस ने आरोपी को आज बलरामपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े जाने के बाद आरोपी को करंजी पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ की जा रही है.
डबल मर्डर पर फुल सियासत: टीएस सिंहदेव ने कहा कि एक पुलिसकर्मी की बीवी और बेटी का कत्ल कर दिया जाता है. हत्या का आरोपी जिलाबदर होने के बाद भी शहर में आकर इस वारदात को अंजाम देता है. सूरजपुर में ही दुष्कर्म पीड़िता रिपोर्ट लिखाने के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ी. पुलिस ने पीड़ित का शिकायत नहीं सुनी, रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की. हमने आईजी से शिकायत की तब जाकर रिपोर्ट लिखी गई. प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है.