पटना: पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से पटना और गया से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है. रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पटना और गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का फैसला लिया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.
पटना से इस दिन होगा परिचालन: गाड़ी संख्या 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक और 27 अप्रैल से 30 जून तक प्रतिदिन पटना से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 6.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं, यह ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 02352 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक प्रतिदिन तथा 28 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रतिदिन आनंद विहार से 08.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 21.55 बजे पटना पहुंचेगी.
इन रूटों से होकर गुजरेगी: अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं एवं गोविंदपुरी स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल में फस्ट एसी का 1 कोच, सेकंड एसी के 2 कोच, थर्ड एसी के 3 कोच, 3ई के 3 कोच, शयनयान श्रेणी के 5 एवं साधारण श्रेणी के 3 कोच लगाए जाएंगे.
गया से इस दिन होगा परिचालन:: वहीं, गाड़ी सं. 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक प्रतिदिन तथा 27 अप्रैल से 30 जून तक प्रतिदिन गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 5.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं, यह ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक प्रतिदिन तथा 28 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रतिदिन आनंद विहार से 7.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.45 बजे गया पहुंचेगी.