जामताड़ा: चितरंजन रेलवे स्टेशन पर कुंभ एक्सप्रेस ठहराव शुरू हो चुका है. इसके लिए सांसद ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बिना ट्रेन को हरी झंडी दिखाए ही लौटना पड़ा. क्योंकि जब वे स्टेशन पहुंचे तो पता चला की ट्रेन अपने निर्धारित समय से 15 घंटे से अधिक लेट हो गई जिसके कारण सांसद को वापस लौटना पड़ा.
चितरंजन रेलवे स्टेशन पर कुंभ एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित हुआ है. इस ट्रेन के ठहराव होने पर इसे हरी झंडी दिखाने के लिए सांसद अपने समर्थकों के साथ दोपहर करीब 3 बजे ही सांसद सुनील सोरेन चितरंजन रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. गाजे बाजे के साथ उनके कार्यकर्ताओं ने सांसद को जोरदार स्वागत भी किया. इसके बाद वे ट्रेन का इंतजार करने लगे. लेकिन फिर उन्हें पता चला कि जिस ट्रेन को वह हरी झंडी दिखाने पहुंचे हैं वह 15 घंटे से अधिक लेट है. ऐसे में सांसद को वहां से बैरंग ही लौटना पड़ा. हालांकि उन्होंने रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को चितरंजन और जामताड़ा स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव के लिए धन्यवाद दिया.
सांसद ने बताया कि आसनसोल से हटिया जाने के लिए भी एक नई ट्रेन की शुरुआत की गई है और उसका भी ठहराव चितरंजन और जामताड़ा स्टेशन पर है. सुनील सोरेन ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के तहत जामताड़ा करमाटांड़ तीन स्टेशन का कायाकल्प भी हो रहा है. उन्होंने जानकारी देते हैं बताया कि अपने लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 से 20 ट्रेन का ठहराव किया है.
ये भी पढ़ें: