पटना: रेल यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पुणे, वलसाड, उधना, अहमदाबाद एवं साबरमती से दानापुर और पटना के लिए तथा राजकोट एवं उधना से बरौनी के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला लिया है.
12 बजे दानापुर पहुंचेगी पुणे-दानापुर:गाड़ी सं. 01417 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से 18, 21, 25 एवं 29 अप्रैल को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 01418 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19, 22, 26 एवं 30 अप्रैल को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी .इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 एवं शयनयान श्रेणी के 18 कोच होंगे.
4.30 बजे दानापुर पहुंचेगी पुणे-दानापुर अनारक्षित: गाड़ी सं. 01415 पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल पुणे से 20, 24 एवं 28 अप्रैल को 19.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 4.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 01416 दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दानापुर से 22, 26 एवं 30 अप्रैल का 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी.
वलसाड से दानापुर के लिए 8.40 में खुलेगी: गाड़ी सं. 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल वलसाड से 22 अप्रैल से 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल दानापुर से 23 अप्रैल से 25 जून, 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.30 बजे वलासाड पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.
19 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी उधना-पटना सुपरफास्ट: गाड़ी सं. 09045 उधना-पटना सुपरफास्ट स्पेशल उधना से 19 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 08.35 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 09046 पटना-उधना सुपरफास्ट स्पेशल पटना से 20 अप्रैल से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 13.05 बजे खुलकर अगले दिन 14.50 बजे उधना पहुंचेगी. इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.
20 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी मुंबई-कटिहार स्पेशल: गाड़ी सं. 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 20 अप्रैल से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 10.30 बजे खुलकर सोमवार को 00.40 बजे हाजीपुर रूकते हुए 07.30 बजे कटिहार पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 23 अप्रैल से 02 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 00.15 बजे खुलकर 04.55 बजे हाजीपुर रूकते हुए बुधवार को 18.04 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.
प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी राजकोट-बरौनी स्पेशल:गाड़ी सं. 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल राजकोट से 26 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 12.50 बजे खुलकर रविवार को 00.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल बरौनी से 28 अप्रैल से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 13.45 बजे खुलकर 16.30 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए मंगलवार को 05.50 बजे राजकोट पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.
24 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी बरौनी-उधना स्पेशल: गाड़ी सं. 09033 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 22 अप्रैल से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को 20.35 बजे खुलकर अगले दिन 22.25 बजे पटना जं. रूकते हुए देर रात्रि 03.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 09034 बरौनी-उधना स्पेशल 24 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को बरौनी से 09.25 बजे खुलकर 12.55 बजे पटना जं. रूकते हुए अगले दिन 19.00 बजे उधना पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.
सुबह 5 बजे खुलेगी पटना-साबरमती स्पेशल:गाड़ी सं. 09405 साबरमती-पटना स्पेशल साबरमती से 16 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 18.10 बजे खुलकर गुरूवार को 02.00 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 09406 पटना-साबरमती स्पेशल पटना से 18 अप्रैल से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को 05.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 13.30 बजे साबरमती पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे.
प्रत्येक मंगलवार चलेगी अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट: गाड़ी सं. 09493 अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट स्पेशल अहमदाबाद से 21 अप्रैल से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 16.35 बजे खुलकर सोमवार को 22.45 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल पटना से 23 अप्रैल से 02 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 01.00 बजे खुलकर बुधवार को 07.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
इसे भी पढ़े- बिहार से दिल्ली और सिकंदराबाद के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट - Summer Special Train