मुंगेर:पूर्व रेलवे प्रशासन ने विक्रमशिला सहित एक्सप्रेस ट्रेनों में लंबी वेटिंग और जनरल कोच में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन का फैसला लिया है. पूर्व रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए मालदा और भागलपुर से दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
25 हजार से ज्यादा बर्थ अवेलेवल:यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे की यात्रियों से अपील है कि स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल देखकर अपने गतंव्य के लिए अभी से टिकट बुक करा लें. मुख्य जनसंपर्क कौशिक मित्रा ने बताया कि मालदा और भागलपुर स्टेशनों पर दिल्ली के लिए यात्रियों की भीड़ अप्रत्याशित देखी जा रही है. भागलपुर और मालदा जाने के लिए करीब 25 हजार 500 बर्थ अवेलेवल है.
"भागलपुर और मालदा से दिल्ली के लिए दो स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. 03483 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल और 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली समर स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध हैं. मालदा से 15 और 29 अगस्त से पांच ट्रिप चलेगा. भागलपुर से 17 और 31 अगस्त के बीच रवाना होगी."- कौशिक मित्रा, पीआरओ
दोनों ट्रेन पांच फेरा लगाएगी: पीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि रेलवे ने 03483/03484 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर और 03413/03414 मालदा टाउन-नई दिल्ली-मालदा टाउन ग्रीष्मकालीन स्पेशल सप्ताह में अलग-अलग दो दिन रवाना होगी. दोनों ट्रेनों की सेवा को उनके मौजूदा मार्ग पर पांच ट्रिप दौड़ेगा.
मालदा से 15 और 29 अगस्त को होगी रवाना: 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल 15.08.2024 और 29.08.2024 (5 ट्रिप) के बीच प्रत्येक रविवार और गुरुवार को मालदा टाउन से रवाना होगी और 03414 नई दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल 16.08.2024 और 29.08.2024 के बीच प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से रवाना होगी.