उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर लूटकांड : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, पूछा- लूटा हुआ सोना किसके खजाने में गया - Sultanpur robbery - SULTANPUR ROBBERY

सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप पर हुई लूट कांड में पुलिस ने मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया, जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

सुल्तानपुर लूटकांड पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल.
सुल्तानपुर लूटकांड पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 12:29 PM IST

लखनऊ:सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप पर हुई लूट कांड में पुलिस ने मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया, जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार सुबह X पर सुल्तानपुर लूट कांड को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

अखिलेश ने लिखा है- सवाल ये है कि लुटेरों से लूट का माल किसने लूट लिया. जब सब पकड़े गए तो फिर सोना किसके खजाने में जाकर जमा हो गया. कहीं ऐसा तो नहीं कि जो लुटेरे बनकर गए वो किसी के प्रतिनिधि थे. सवाल गंभीर है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए था और कहा था कि जाति देखकर के जान ली गई है. यह नकली एनकाउंटर है पुलिस भी जातिवादी हो गई है.

वहीं भाजपा और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश पर पलटवार किया था. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पुलिस पर अगर कोई गोली चलाएगा तो पुलिस क्या उन पर फूल बरसाएगी. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि सपा हमेशा से अराजकतत्वों, अपराधियों को संरक्षण देती आई है.जब-जब सपा सरकार रही है तब-तब अपराधी सत्ता के समर्थन से जनता को लूटने का, बहू बेटियों की आबरू लूटने का काम किए हैं. यह पूरा प्रदेश अच्छी तरह जानता है समाजवादी पार्टी अपराधियों को प्रमोट करने का काम करती है और हमारी सरकार की यह प्रतिबद्धता है कि हम अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएंगे. हर स्थिति में हम प्रदेश से अपराधियों की सफाई करेंगे.

बता दें कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर में भरतजी ज्वेलर्स शॉप पर दिनदहाड़े डकैती हुई थी. बदमाश डेढ़ करोड़ का सोना लूट ले गए थे. इस मामले में STF ने लुटेरे मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था, जबकि 3 लुटेरों का हाफ एनकाउंटर किया था.

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर पुलिस मुठभेड़; अखिलेश बोले- जाति देखकर जान ली, SC ले संज्ञान, ओमप्रकाश का पलटवार- कोई गोली चलाएगा तो क्या उन पर फूल बरसाएंगे - sultanpur police encounter

ABOUT THE AUTHOR

...view details