हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दो साल पूरे होने पर सुक्खू सरकार मनाएगी जश्न, शामिल होंगे राहुल, प्रियंका और खड़गे, निमंत्रण देने सीएम जाएंगे दिल्ली

11 दिसंबर को सुक्खू सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. इस उपलक्ष्य में सरकार बिलासपुर में जश्न मनाएगी.

दो साल पूरे होने पर सुक्खू सरकार मनाएगी जश्न
दो साल पूरे होने पर सुक्खू सरकार मनाएगी जश्न (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

शिमला:हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू के दो साल के जश्न समारोह में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हिमाचल आएंगे. प्रदेश की सुक्खू सरकार का दो साल का जश्न समारोह 11 दिसंबर को बिलासपुर जिला के कहलूर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के गृह जिला में होने वाले इस भव्य समारोह में 25 हजार लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया हैं. वहीं, दो साल के जश्न समारोह को यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कल दिल्ली जाने का कार्यक्रम हैं. इस दौरान वे मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बिलासपुर आने का न्योता देंगे.

11 दिसंबर को ली थी मुख्यमंत्री की शपथ:हिमाचल में विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर 2022 को घोषित किया गया था. जिसमें 40 सीटें जीतकर कांग्रेस की पांच साल बाद सत्ता में वापसी हुई थी. जिसके बाद 11 दिसंबर 2022 को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. ऐसे में सुक्खू सरकार के दो साल पूरा होने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर में भव्य समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए अगले कुछ दिनों में सरकार अपनी तैयारियां भी शुरू कर देगी.

25 हजार लोगों के सामने होगा उपलब्धियों का गुणगान:बिलासपुर में सुक्खू सरकार के दो साल पूरे होने पर समारोह का आयोजन किया जाएगा, इस दौरान 25 हजार लोगों के सामने सुक्खू सरकार अपने दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का गुणगान करेगी. साथ ही अगले तीन साल सरकार की रहने वाली प्राथमिकताएं भी गिनाई जाएंगी. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दूसरे वर्ष में जिन योजनाओं को शुरू किया गया है, उनके प्रचार-प्रसार के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह से प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया जाएगा.

आगामी तीन वर्ष में सरकार की क्या प्राथमिकताएं रहेगी, इसका खुलासा मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 11 दिसंबर को दो साल के जश्न समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए करेंगे. इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला सहित कर्नाटक और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के कार्यक्रम में पहुंचे यादविंदर गोमा, प्रदीप ठाकुर गुट को मान्यता देने के दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details