लोहरदगा:भारतीय जनता पार्टी के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. एक बार फिर सुखदेव भगत कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं. लोहरदगा लोकसभा सीट से टिकट तय होने के बाद सुखदेव भगत ने मीडिया से बात की.
कांग्रेस की विचारधारा के साथ लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने कहा कि यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. बेरोजगारी, सिंचाई की समस्या, किसानों की समस्या, महंगाई, भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी ने जो लड़ाई शुरू की है. राहुल गांधी ने जो यात्राएं की हैं, वह उन सभी विषयों को साथ लेकर चुनाव मैदान में होंगे. वह महागठबंधन के उम्मीदवार हैं. सभी दलों के साथ मिलकर वे यहां जरूर जीतेंगे. सुखदेव भगत ने कहा कि यह चुनाव तानाशाही सरकार के खिलाफ चुनाव है. जनता इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी का साथ देगी.
चमरा लिंडा को लेकर कही ये बात
चमरा लिंडा के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की अटकलों पर सुखदेव भगत ने कहा है कि यहां आदिवासियों की पहचान को लेकर भी लड़ाई है. ऐसे में उनका मानना है कि चमरा लिंडा एक सुलझे हुए नेता हैं. वे आदिवासियों के वोटों को बांटने के लिए कुछ भी नहीं करेंगे. वह अनुशासन दिखाएंगे और निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी को यहां जीत दिलाने में मदद करेंगे.