सुल्तानपुरःगाड़ी चोरी के मामले में सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और उनके रिश्तेदार को शनिवार को दीवानी में अधिवक्ताओं व स्थानीय लोगों ने जमकर धुन दिया. नगर कोतवाली पुलिस सुभासपा नेता व उसके रिश्तेदार को कोतवाली लेकर आई थी. वहीं, नेता जी के रिश्तेदार पुलिस की सख्ती के आगे टूट गए और शहर के कुछ स्थानों से चोरी की बाइके बरामद करवाई. फिलहाल इस मामले में पुलिस को बड़े रैकेट तक पहुंचने की उम्मीद है.
बाइक चोरी के मामले में सुभासपा नेता और उनके 70 वर्षीय रिश्तेदार को कोर्ट में वकीलों ने पीटा - SULTANPUR NEWS
अधिवक्ताओं ने पकड़ा संदिग्ध बाइक चोर, सुभासपा प्रदेश अध्यक्ष का निकला रिश्तेदार, निशानदेही पर कई बाइक बरामद
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 4, 2025, 10:54 PM IST
सुभासपा प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने बताया कि 'वह एक मुकदमे की पैरवी में शनिवार को दीवानी कोर्ट गए थे. इस दौरान एक रिश्तेदार ने फोन किया कि मैं एक बड़ी मुसीबत में पड़ गया हूं, जिनकी उम्र 75 साल है, वो सांस के मरीज हैं. मैं समझा वो बीमार हो गए होंगे. मैं वहां पहुंचा तो हमारे मित्र के लड़के मानवेन्द्र शुक्ला ने बताया कि चाचा इन्होंने मेरी बाइक चोरी की है. इस पर उन्होंने कहा ऐसा तो नहीं कर सकते. अगर की है तो आप जानिए और ये जाने. मैं गलत आदमी की पैरवी करता नहीं हूं. मैं वहां से चला आया. कुछ देर बाद कुछ लोग धुव्र को जो पकड़े गए थे, चोरी के मामले में उनको लेकर दीवानी के अंदर चले गए.