बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में शराब माफिया के साथ घूम रहे थे दारोगा, एसपी ने किया निलंबित - LIQUOR MAFIA IN BETTIAH

बेतिया पुलिस और शराब माफिया के बीच दोस्ताना देखने को मिला. माफिया के साथ घूम रहे दारोगा को एसपी ने निलंबित कर दिया है.

बेतिया में दारोगा निलंबित
बेतिया में दारोगा निलंबित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2024, 10:52 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. जिस थाने के दरोगा ऊपर शराब माफियाओं पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी थी. वही दरोगा शराब माफिया के साथ घूमते दिखा. जिस शराब माफिया की तलाश में पुलिस पुलिस दर-दर भटक रही थी. छापेमारी कर रही थी वह शराब माफिया उसी थाने के दरोगा के साथ घूम रहे थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने देख लिया और इसकी सूचना एसपी को दे दी. बेतिया एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया.

बेतिया में दारोगा निलंबित:पूरा मामला बैरिया थाने से जुड़ा हुआ है. जहां बैरिया शराब माफिया विशाल चौधरी को संरक्षण दें शराब का कारोबार करवा रहे हैं बैरिया थाने के प्रशिक्षु दरोगा प्रदीप सिंह को बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने निलंबित कर दिया है. दरअसल रविवार की शाम महिलाएं घास काटने गई थी. जहां उनकी नाव को शराब कारोबारी विशाल चौधरी मांग रहा था. महिलाओं के द्वारा नाव नहीं देने पर विशाल चौधरी ने अपने साथ बैरिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप सिंह के साथ महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने लगा.

दारोगा ने ग्रामीणों के साथ की मारपीट:ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान उनके साथ प्रदीप सिंह ने मारपीट की. प्रदीप सिंह शराब कारोबारी के साथ साठगांठ रखते हैं और अपने क्षेत्र में शराबबंदी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा बेतिया एसपी को आवेदन दिया है. बैरिया थाने के पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप सिंह को पुलिस ने गस्ती के दौरान भी शराब कारोबारी विशाल चौधरी के साथ देखा गया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई और प्रदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

"गस्ती के दौरान बैरिया थाना में पद स्थापित प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को बैरिया थाना में दर्ज मध निषेध कांड के वांछित अभियुक्त विशाल चौधरी के साथ घूमते हुए देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा आपत्ति की गई. विशाल चौधरी व अन्य ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए बैरिया थाना में पद स्थापित प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. अभियुक्त विशाल चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है."-शौर्य सुमन, एसपी, बेतिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details