ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी के चरणों में लगाई छात्रसंघ चुनाव करवाने की अर्जी, लिखा ये मार्मिक पत्र - Demand of Student Union election - DEMAND OF STUDENT UNION ELECTION

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने छोटी काशी के आराध्य देव गोविंद देव जी के चरणों में छात्रसंघ चुनाव करवाने की कामना से अर्जी लगाई है. इसमें गोविंद देव जी से प्रार्थना की गई है कि वे सरकार को सद्बुद्धि दें.

Application to Lord Govind Dev ji
छात्रसंघ चुनाव करवाने की अर्जी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 28, 2024, 3:32 PM IST

जयपुर: छात्रसंघ चुनाव करवाने के लिए सरकार के बाद अब छात्रों ने जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी के चरणों में अर्जी लगाई है. रविवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता गोविंद देव जी मंदिर पहुंचे और यहां छात्र शक्ति की ओर से भगवान से प्रार्थना की कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उनकी पुकार सुनें और छात्रसंघ चुनाव की घोषणा करें.

'गोविंद देव जी महाराज आप इस प्रदेश के ही नहीं बल्कि पूरी सृष्टि के राजा हैं. आपकी अनुमति के बिना एक पत्ता भी इधर से उधर नहीं होता. भगवान आपके चरण कमल में हृदय की गहराइयों से प्रार्थना है कि वर्तमान में आपकी कृपा से जो सरकार सत्ता में है, वो लाखों प्रदेश के युवाओं की भावना को आहत करने का काम कर रही है. आप उन्हें सद्बुद्धि दें. ताकि वो छात्रसंघ चुनाव बहाल करें.' इस तरह की एक अर्जी लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्र शक्ति रविवार को जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर पहुंचे और ठाकुर जी से अर्जी लगाई की उनमें आस्था रखने वाले सीएम भजनलाल शर्मा और उनकी सरकार को सद्बुद्धि दें. ताकि वो जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव कराने की घोषणा करें.

पढ़ें:एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी को कोसा, कहा - छात्रसंघ चुनाव नहीं करने का खमियाजा कांग्रेस सरकार को भुगतना पड़ा - nsui state president

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता विजयपाल कुड़ी और नीरज कीचड़ ने भगवान से मन्नत मांगते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आंदोलन किया, पुलिस की लाठियां भी खाई, उन्हें हिरासत में भी लिया गया, किसी का हाथ टूटा, किसी का पैर टूटा, खून से सीएम को पत्र भी लिखा, अर्धनग्न प्रदर्शन भी किया और कुछ छात्र अभी आमरण अनशन पर बैठे हैं. लेकिन राज्य सरकार उनकी गुहार नहीं सुन रही. ऐसे में अब पूरी सृष्टि के राजा भगवान गोविंद देव जी से अरदास की है कि वही सरकार को सद्बुद्धि दें. ताकि छात्रसंघ चुनाव बहाल हो सके.

पढ़ें:छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर NSUI का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - DEMAND OF STUDENT UNION ELECTION

आपको बता दें कि प्रदेश में 2023 में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी थी. जो अब तक बहाल नहीं हो पाए हैं. ऐसे में अब छात्र नियमित रूप से आंदोलन करते हुए सरकार से छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा अपने बयानों में ये कह चुके हैं कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने ही छात्रसंघ चुनाव चालू किए थे और उन्होंने ही बंद किए. इस पर उनका कोई कमेंट नहीं. उच्च शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद से छात्रों में रोष व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details