प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी में इन दिनों स्नातक और परास्नातक में दाखिले से जुड़ा कार्य चल रहा है. स्नातक में दाखिला जहां सीयूईटी के जरिये होना है, वहीं परा स्नातक में एडमिशन पीजीएटी के जरिये होगा. सीयूईटी के जरिये स्नातक में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय बहुत से छात्र विकल्प के रूप में इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी को नहीं चुन सके थे. वो सभी छात्र काउंसिलिंग के लिए इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी में सारथी पोर्टल के जरिये अथवा विश्वविद्यालय के प्रवेश भवन पर रजिस्ट्रेशन करवाकर दाखिला पा सकते हैं.
इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी में एडमिशन करवाने के लिए छात्र छात्राएं इन दिनों पीजीएटी के जरिये आवेदन कर रहे हैं. जबकि स्नातक की कक्षाओं में दाखिला सीयूईटी परीक्षा के जरिये होना था. जिसके लिए आवेदन और परीक्षा हो चुकी है. अब सीयूईटी की परीक्षा का परिणाम आने का इंतजार किया जा रहा है.सीयूईटी परीक्षा का परिणाम जून के आखिरी दिनों में आएगा. जिसके बाद काउंसिलिंग में रजिस्ट्रेशन करवाकर छात्र इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के स्नातक के अलग अलग कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं.
ऐसे होगा एडमिशन:सीयूईटी का फॉर्म भरते समय एडमिशन के विकल्प में शुरुआती 15 दिनों तक इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी का विकल्प नहीं आ रहा था.जिसको लेकर तमाम छात्रों की तरफ से विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की गयी थी. इसके बाद युनिवर्सिटी प्रशासन के प्रयास के बाद 15 दिनों बाद ऑनलाइन आवेदन में इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी का विकल्प आने लगा था. आवेदन करने वाले छात्र इविवि का विकल्प चुन पा रहे थे. छात्र छात्राओं की इसी समस्या को देखते हुए इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी की तरफ से छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए विकल्प दे दिया गया है.