ETV Bharat / state

इलाज का लालच देकर किया जा रहा था धर्म परिवर्तन, 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - RELIGION CONVERSION

हमीरपुर में बीमारी ठीक करने का लालच देकर धर्म परिवर्तन किया जा रहा था. पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat
हमीरपुर में धर्म परिवर्तन (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 10:23 PM IST

हमीरपुर: जिले के मौदहा कस्बे में समुदाय विशेष के लोगों ने बीमारी को ठीक करवाने के नाम पर एक हिंदू परिवार के घर पर पहले मजार बनवाई गई. फिर उर्स का कार्यक्रम आयोजित किया गया. सूचना के बाद आधी रात को पुलिस घर पहुंची और उर्स का कार्यक्रम बंद कर 5 लोगों को हिरासत में लिया. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. घर के अंदर मजार बनवाने के बाद कव्वाली के कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


मौदहा पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि मौदहा कस्बे के पूर्वी तरौस बांकी तलैया निवासी अजीत कुमार के घर में कुछ व्यक्ति है जो धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. अजीत कुमार की पत्नी उर्मिला ने तहरीर के माध्यम से बताया कि वह पिछले दो वर्ष से अस्वस्थ है. इस दौरान उसकी मुलाकात नुरूद्दीन से हुई.

गुरुवार को फिर नूरुद्दीन अपने भतीजे मेराजु हसन और खालिद के साथ उसके घर पहुंचे और कमरे के कोने में बनी मजार में कार्यक्रम कराकर फातिया पढ़ने लगे. उन्होंने कहा कि तुम लोग धर्म परिवर्तन कर लो. हम लोग इनके बहकावे में धर्म परिवर्तन करने जा रहे थे. लेकिन जब मैंने धर्म परिवर्तन करने से इंकार किया, तो इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद मुझे अहसास हुआ कि मैं गलत करने जा रही हूं.

इसे भी पढ़ें - रुपये और इलाज का लालच देकर किया जा रहा था धर्म परिवर्तन, मुकदमा दर्ज - RAE BARELI NEWS


बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक हिन्दू नेता आशीष सिंह ने बताया कि कस्बे में एक व्यक्ति के घर पर पैसे का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा था. इसके बाद उन्हें मौदहा कस्बे से हटा दिया गया. कबसे में दलित समाज के लोंगो को एक साजिश के तहत टार्गेट करके धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. ये रैकेट लंबे समय से चल रहा है. प्रशासन से मांग है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि आज मौदहा पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे में एक घर में अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराने कराया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. तहरीर के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.


मौदहा कस्बे में एक दिसंबर 23 में भी इसी तरह एक धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था. कस्बे की तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम महिला से निकाह करने के आरोप लगे थे. नायब तहसीलदार का जालीदार टोपी पहनकर नमाज पढ़ने की फोटो वायरल हुई थी. नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की पत्नी ने उनके खिलाफ धर्म परिवर्तन कर दूसरी शादी करने का मुकदमा दर्ज करवाया था.

यह भी पढ़ें - बाराबंकी में किशोर का धर्म परिवर्तन; जबरदस्ती कराया 'खतना', दो आरोपी गिरफ्तार - TEENAGER RELIGION CONVERSION

हमीरपुर: जिले के मौदहा कस्बे में समुदाय विशेष के लोगों ने बीमारी को ठीक करवाने के नाम पर एक हिंदू परिवार के घर पर पहले मजार बनवाई गई. फिर उर्स का कार्यक्रम आयोजित किया गया. सूचना के बाद आधी रात को पुलिस घर पहुंची और उर्स का कार्यक्रम बंद कर 5 लोगों को हिरासत में लिया. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. घर के अंदर मजार बनवाने के बाद कव्वाली के कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


मौदहा पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि मौदहा कस्बे के पूर्वी तरौस बांकी तलैया निवासी अजीत कुमार के घर में कुछ व्यक्ति है जो धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. अजीत कुमार की पत्नी उर्मिला ने तहरीर के माध्यम से बताया कि वह पिछले दो वर्ष से अस्वस्थ है. इस दौरान उसकी मुलाकात नुरूद्दीन से हुई.

गुरुवार को फिर नूरुद्दीन अपने भतीजे मेराजु हसन और खालिद के साथ उसके घर पहुंचे और कमरे के कोने में बनी मजार में कार्यक्रम कराकर फातिया पढ़ने लगे. उन्होंने कहा कि तुम लोग धर्म परिवर्तन कर लो. हम लोग इनके बहकावे में धर्म परिवर्तन करने जा रहे थे. लेकिन जब मैंने धर्म परिवर्तन करने से इंकार किया, तो इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद मुझे अहसास हुआ कि मैं गलत करने जा रही हूं.

इसे भी पढ़ें - रुपये और इलाज का लालच देकर किया जा रहा था धर्म परिवर्तन, मुकदमा दर्ज - RAE BARELI NEWS


बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक हिन्दू नेता आशीष सिंह ने बताया कि कस्बे में एक व्यक्ति के घर पर पैसे का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा था. इसके बाद उन्हें मौदहा कस्बे से हटा दिया गया. कबसे में दलित समाज के लोंगो को एक साजिश के तहत टार्गेट करके धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. ये रैकेट लंबे समय से चल रहा है. प्रशासन से मांग है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि आज मौदहा पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे में एक घर में अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराने कराया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. तहरीर के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.


मौदहा कस्बे में एक दिसंबर 23 में भी इसी तरह एक धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था. कस्बे की तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम महिला से निकाह करने के आरोप लगे थे. नायब तहसीलदार का जालीदार टोपी पहनकर नमाज पढ़ने की फोटो वायरल हुई थी. नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की पत्नी ने उनके खिलाफ धर्म परिवर्तन कर दूसरी शादी करने का मुकदमा दर्ज करवाया था.

यह भी पढ़ें - बाराबंकी में किशोर का धर्म परिवर्तन; जबरदस्ती कराया 'खतना', दो आरोपी गिरफ्तार - TEENAGER RELIGION CONVERSION

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.