धनबाद:ग्रेजुएशन सेमेस्टर सिक्स की छात्राओं ने बुधवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में जमकर हंगामा किया. वजह इन छात्राओं को प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल किया जाना है. ऐसी कुल 21 छात्राएं हैं जिन्हें सेमेस्टर सिक्स की प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल कर दिया गया है. परीक्षा में फेल किए जाने के बाद इन्हें एक साल बर्बाद होने की चिंता सता रही थी. यही वजह है कि छात्राओं ने विरोध किया लगे.
छात्राओं के हंगामे के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा के एचओडी विमल मिंज के कार्यालय में उन्हें बुलाया गया. छात्राओं के साथ वार्ता भी हुई है. मीडिया को जानकारी देते हुए विमल मिंज ने कहा कि तकनीकी दिक्कत के कारण ऐसा हुआ है. छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षा के मार्क्स ऑनलाइन चढ़ाया जाता था. लेकिन तकनीकी रूप से दक्ष नहीं होने के कारण ऑफ लाइन यह काम करना पड़ा. जिस कारण गड़बड़ी हुई. ऐसा नहीं कि सभी छात्राओं को तीन या चार मार्क्स मिले हैं. किसी-किसी छात्रा को पांच मार्क्स भी दिए गए हैं. जिन छात्राओं के मार्क्स कम आए हैं उन्हें ठीक करा दिया जा रहा है. उन्हें पास मार्क्स देकर पास कर देने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही छात्राओं के एक साल बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा.