ETV Bharat / state

खूंटी में पुलिस की कार्रवाई का असर, ग्रामीणों खुद कर रहे अफीम की फसल नष्ट - DESTROYING OPIUM CULTIVATION

खूंटी पुलिस की कार्रवाई का असर ग्रामीणों और मुखिया में साफ दिख रहा है. लोग खुद अफीम की फसल नष्ट करना शुरू कर दिए हैं.

Illegal opium crop is being destroyed in rural areas of Khunti
अफीम की फसल नष्ट करते ग्रामीण (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 15, 2025, 1:40 PM IST

खूंटी: ग्राम प्रधान और मुखिया पर कानूनी दबिश के बाद माफिया समेत ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शनिवार को खूंटी पुलिस द्वारा रोंगो गांव के ग्राम प्रधान सीमोन नाग समेत पांच लोगों को जेल भेजे जाने के बाद मुखिया ने खुद ग्रामसभा आयोजित कर अफीम को नष्ट करने का एलान किया है.

अफीम को लेकर ग्रामीणों की पहल

ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से कहा है कि पुलिस से अफीम नष्ट कराएं या खुद के श्रमदान से खेतों में लगी नशे की फसल को नष्ट करें. बुधवार सुबह सायको थाना क्षेत्र के डिगरी गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर 25 एकड़ में लगी फसलों को नष्ट किया है. ग्रामीणों की इस पहल के बाद कई पंचायतों में ग्रामसभा चल रही है.

अफीम की फसल नष्ट करते ग्रामीण (ETV BHARAT)

डिगरी पंचायत के मुखिया अंजना नाग और ग्राम प्रधान माइकल नाग के नेतृत्व में 25 एकड़ में लगी फसलों को नष्ट किया गया. नष्ट करने के बाद मुखिया ने सायको पुलिस को जानाकरी दी. उसके बाद थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय दल बल के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों की इस पहल की सराहना की.

ग्रामीणों को अफीम के दुष्प्रभाव की दी जानकारी

थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में लगे अन्य खेतों में लगे अफीम की फसल को भी जल्द से जल्द नष्ट कर पुलिस को जानाकरी दें. साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर अफीम की फसल नजर आई तो इस बार मुखिया सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को जेल भेजा जाएगा. मौके पर ग्रामीणों को मुखिया अंजना नाग ने अफीम के दुष्प्रभाव और एनडीपीएस पर हुए एफआईआर की जानाकरी दी. मुखिया ने भी ग्रामीणों से दोबारा नशे की खेती नहीं करने की अपील की.

जहां एक तरफ सायको और अड़की थाना क्षेत्र के कुछ पंचायतों में बुधवार को मुखिया और ग्राम प्रधान के नेतृत्व में अफीम नष्ट करने का अभियान चल रहा है तो वहीं खूंटी जिले के मारंगहादा, अड़की, मुरहू, खूंटी, सायको थाना की पुलिस अफीम विनष्टीकरण अभियान में लगी हुई है. पांच थानों की पुलिस अपने थाना क्षेत्रों में विनष्टीकरण के लिए निकल चुकी है.

अब तक नष्ट किए गए अफीम की फसल

इस अभियान के दौरान मंगलवार को मारंगहादा थाना क्षेत्र के सरजमा में करीब 10 एकड़, अड़की थाना क्षेत्र के रायतोड़ांग एवं शवमरंगबेड़ा में करीब 13 एकड़, सायको थाना क्षेत्र के बुरजू में करीब 15 एकड़, मुरहू थाना क्षेत्र के बागमा, ओस्केया, कोडाकेल में करीब 11 एकड़, खूंटी थाना क्षेत्र के डंडोल में 5 एकड़ फसल नष्ट कर चुकी है. वहीं, बुधवार को ग्रामीणों ने स्वंय 25 एकड़ फसल नष्ट किया. कुल मिलाकर मंगलवार और बुधवार सुबह तक लगभग 80 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया जा चुका है.

इसके अलावा अड़की थाना क्षेत्र के घाघरा गांव के ग्रामीणों के बीच अवैध अफीम से होने वाली हानि, दुष्प्रभाव एवं एनडीपीएस से जुड़े कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है. सायको थाना क्षेत्र के डिगरी और लुपुंगडीह में अवैध अफीम खेती नहीं करने को लेकर प्रेरित करते हुए अफीम नष्ट करने का संकल्प लिया गया. उधर, तोरपा अनुमंडल क्षेत्र के रनिया पुलिस ने जयपुर पंचयात के जयपुर गांव की महिला एवं पुरुषों के बीच सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस के प्रति आम जनता में विश्वास बढ़ाने का काम किया गया.

ये भी पढ़ें: खूंटी में अफीम की खेतों में काम करते किसान गिरफ्तार, एक डोडा तस्कर भी शिकंजे में

ये भी पढ़ें: अफीम की खेती करते ग्राम प्रधान समेत पांच गिरफ्तार, दहशत में अफीम तस्कर

खूंटी: ग्राम प्रधान और मुखिया पर कानूनी दबिश के बाद माफिया समेत ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शनिवार को खूंटी पुलिस द्वारा रोंगो गांव के ग्राम प्रधान सीमोन नाग समेत पांच लोगों को जेल भेजे जाने के बाद मुखिया ने खुद ग्रामसभा आयोजित कर अफीम को नष्ट करने का एलान किया है.

अफीम को लेकर ग्रामीणों की पहल

ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से कहा है कि पुलिस से अफीम नष्ट कराएं या खुद के श्रमदान से खेतों में लगी नशे की फसल को नष्ट करें. बुधवार सुबह सायको थाना क्षेत्र के डिगरी गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर 25 एकड़ में लगी फसलों को नष्ट किया है. ग्रामीणों की इस पहल के बाद कई पंचायतों में ग्रामसभा चल रही है.

अफीम की फसल नष्ट करते ग्रामीण (ETV BHARAT)

डिगरी पंचायत के मुखिया अंजना नाग और ग्राम प्रधान माइकल नाग के नेतृत्व में 25 एकड़ में लगी फसलों को नष्ट किया गया. नष्ट करने के बाद मुखिया ने सायको पुलिस को जानाकरी दी. उसके बाद थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय दल बल के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों की इस पहल की सराहना की.

ग्रामीणों को अफीम के दुष्प्रभाव की दी जानकारी

थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में लगे अन्य खेतों में लगे अफीम की फसल को भी जल्द से जल्द नष्ट कर पुलिस को जानाकरी दें. साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर अफीम की फसल नजर आई तो इस बार मुखिया सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को जेल भेजा जाएगा. मौके पर ग्रामीणों को मुखिया अंजना नाग ने अफीम के दुष्प्रभाव और एनडीपीएस पर हुए एफआईआर की जानाकरी दी. मुखिया ने भी ग्रामीणों से दोबारा नशे की खेती नहीं करने की अपील की.

जहां एक तरफ सायको और अड़की थाना क्षेत्र के कुछ पंचायतों में बुधवार को मुखिया और ग्राम प्रधान के नेतृत्व में अफीम नष्ट करने का अभियान चल रहा है तो वहीं खूंटी जिले के मारंगहादा, अड़की, मुरहू, खूंटी, सायको थाना की पुलिस अफीम विनष्टीकरण अभियान में लगी हुई है. पांच थानों की पुलिस अपने थाना क्षेत्रों में विनष्टीकरण के लिए निकल चुकी है.

अब तक नष्ट किए गए अफीम की फसल

इस अभियान के दौरान मंगलवार को मारंगहादा थाना क्षेत्र के सरजमा में करीब 10 एकड़, अड़की थाना क्षेत्र के रायतोड़ांग एवं शवमरंगबेड़ा में करीब 13 एकड़, सायको थाना क्षेत्र के बुरजू में करीब 15 एकड़, मुरहू थाना क्षेत्र के बागमा, ओस्केया, कोडाकेल में करीब 11 एकड़, खूंटी थाना क्षेत्र के डंडोल में 5 एकड़ फसल नष्ट कर चुकी है. वहीं, बुधवार को ग्रामीणों ने स्वंय 25 एकड़ फसल नष्ट किया. कुल मिलाकर मंगलवार और बुधवार सुबह तक लगभग 80 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया जा चुका है.

इसके अलावा अड़की थाना क्षेत्र के घाघरा गांव के ग्रामीणों के बीच अवैध अफीम से होने वाली हानि, दुष्प्रभाव एवं एनडीपीएस से जुड़े कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है. सायको थाना क्षेत्र के डिगरी और लुपुंगडीह में अवैध अफीम खेती नहीं करने को लेकर प्रेरित करते हुए अफीम नष्ट करने का संकल्प लिया गया. उधर, तोरपा अनुमंडल क्षेत्र के रनिया पुलिस ने जयपुर पंचयात के जयपुर गांव की महिला एवं पुरुषों के बीच सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस के प्रति आम जनता में विश्वास बढ़ाने का काम किया गया.

ये भी पढ़ें: खूंटी में अफीम की खेतों में काम करते किसान गिरफ्तार, एक डोडा तस्कर भी शिकंजे में

ये भी पढ़ें: अफीम की खेती करते ग्राम प्रधान समेत पांच गिरफ्तार, दहशत में अफीम तस्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.